हजारीबाग के खिरगांव स्थित आर.आर. पेट्रोल पंप के मैनेजर अवधेश कुमार पर बीते रात अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया। नमस्कार चौक के पास अपराधियों ने उन पर फायरिंग की। इस हमले में मैनेजर बाइक से गिर गए और उनके हाथ में चोट आई। अपराधी लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। दिन का कलेक्शन पेट्रोल पंप मालिक के घर ले जा रहे थे घायल मैनेजर को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अवधेश कुमार कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद गांव के रहने वाले हैं। वे बैंक बंद होने के कारण दिन का कलेक्शन इमली कोठी चौक स्थित पेट्रोल पंप मालिक के घर ले जा रहे थे। कुछ संदिग्ध व्यक्ति पिछले कई दिनों से पंप के आसपास घूम रहे थे पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने पहले से मैनेजर की रेकी की थी। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बताया कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति पिछले कई दिनों से पंप के आसपास घूम रहे थे। कुछ महीने पहले इचाक के सालफर्नी पेट्रोल पंप के मैनेजर पर भी ऐसी ही लूट की कोशिश हुई थी। पुलिस घटना में प्रयुक्त वाहन को ट्रैक करने का प्रयास कर रही बड़ा बाजार थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस घटना में प्रयुक्त वाहन को ट्रैक करने का प्रयास कर रही है। घटनास्थल और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इन फुटेज में कैद संदिग्धों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से पेट्रोल पंप संचालकों और मैनेजरों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। आम लोगों में भी अपराधियों के बढ़ते मनोबल को लेकर चिंता जताई जा रही है।
हजारीबाग में पेट्रोल पंप मैनेजर पर हमला:नमस्कार चौक के पास फायरिंग कर 2.80 लाख रुपए लूटे, मैनेजर घायल
