यूपी में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। लगातार बारिश से 20 से ज्यादा जिलों में बाढ़ आ गई है। लखीमपुर में शारदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। निघासन में एक शिव मंदिर 10 सेकेंड में नदी में समा गया। गांव में लगभग 400 घरों पर कटान का खतरा मंडरा रहा है। संभल की गुन्नौर तहसील के 42 गांवों में गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। यहां चिरवारी गांव के पास गंगा बांध कट गया, जिससे 20 गांव पानी में घिर गए। सैकड़ों बीघा खेत डूब गए। मौसम विभाग ने आज 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, 28 जिलों में बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। dपिछले 24 घंटे में 16.7 मिमी बारिश हुई, जो नॉर्मल 10.8 मिमी से 55% ज्यादा है। 1 जून से अब तक प्रदेश में 513.6 मिमी बारिश हुई है, जो अनुमानित 470.1 मिमी से 9% अधिक है। UP में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….
लखीमपुर में 10 सेकेंड में मंदिर नदी में समाया, VIDEO:6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; अब तक 9% ज्यादा बरसात
