आईएमओ यूपी अध्यक्ष डॉ. संत बहादुर यादव ने मुख्यमंत्री योगी से की शिष्टाचार भेंट
लखनऊ, 07 जुलाई (हि.स.)। इंडियन मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (आईएमओ) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संत बहादुर यादव ने पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।
मुलाकात के दौरान डॉ. यादव ने प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने प्रदेश भर के मेडिकल, चिकित्सकों, प्रशिक्षुओं और स्वास्थ्यकर्मियों से जुड़ी बुनियादी समस्याओं, संसाधनों की उपलब्धता, कार्य-परिस्थितियों एवं सेवा शर्तों में सुधार हेतु मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। इसी क्रम में उन्होंने अपने गृह जनपद सुलतानपुर की विभिन्न समस्याओं-विशेषकर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की दशा, संसाधनों की कमी तथा चिकित्सकीय स्टाफ की तैनाती के संबंध में भी मुख्यमंत्री से चर्चा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. संत बहादुर यादव द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और यह भरोसा दिलाया कि संबंधित विभागों के माध्यम से सभी समस्याओं का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सुलतानपुर जिले के चहुंमुखी विकास में राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इंडियन मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन प्रदेश सरकार के इस सकारात्मक और संवेदनशील रुख की सराहना करता है और विश्वास करता है कि यह संवाद उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाएगा।