प्रयागराज में 5 लाख रुपए की लूट करने वाले गैंग की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में 3 बदमाशों के पैर में गोली लगी। जख्मी हालत में तीनों को आधी रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि दो बदमाश मौके से गिरफ्तार हो गए। बदमाशों के पास से लूट के 4.50 लाख रुपए, पांच तमंचे, दो बाइक बरामद हुई है। मुठभेड़ फाफामऊ के बेला कछार इलाके में हुई। बदमाशों से मुठभेड़ की खबर पाकर डीसीपी गंगा नगर कुलदीप गुणावत भी पहुंच गए। मुठभेड़ एसीपी पुष्कर वर्मा के नेतृत्व में हुई। लूट के बाद से ही पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थीं। बदमाश उसी इलाके में छिपे हुए थे। गुरुवार रात पुलिस ने छापेमारी शुरू की तो बदमाश मौका पाकर भागने लगे। पुलिस ने पहले से घेराबंदी की हुई थी। आमना सामना होने पर पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में बदमाश फैज, अल्तमस और आलीशान को गोली लगी। तीनों को अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। तीनों रूदापुर गांव के रहने वाले हैं। 2 तस्वीरें देखिए गल्ला कारोबारी से की थी लूटपाट
बुधवार को सरेआम इन्हीं बदमाशों ने गल्ला कारोबारी को गोली मारकर लूटपाट की थी। होलागढ़ थाना क्षेत्र के ताल्लुके गांव के रहने वाले छेदी लाल ने बुधवार शाम 4 बजे फाफामऊ स्थित यूनियन बैंक से 19 लाख रुपए निकाले। गल्ला कारोबारी ने उसमें से 14 लाख रुपये दूसरे व्यवसायी को दे दिया। इसके बाद बाकी रुपये लेकर वह कार में बैठने जा रहा थे तभी बाइक से आए बदमाशों ने असलहों के बल पर लूटपाट की। विरोध करने पर कारोबारी को गोली मारकर रुपये से भरा बैग लेकर निकल भागे थे।
बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, तीन को गोली लगी:प्रयागराज में कारोबारी को लूटा था, गैंग ने पुलिस पर फायरिंग; 5 गिरफ्तार
