शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के सलेमपुर पंचायत में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। वार्ड नंबर 15 में अचानक लगी आग से विजय कुमार के घर में रखे जेवर, रुपये, चावल और कपड़े सहित कई सामान जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। दो अन्य मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने आग की लपटें देखते ही तुरंत राहत कार्य शुरू किया और मिलकर आग पर काबू पाया। पंचायत समिति सदस्य गंगाराम महतो ने बताया कि आग से भारी क्षति हुई है। अंचलाधिकारी कुमार रोहित ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही हल्का कर्मियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता प्रदान की जाएगी।
शिवहर के सलेमपुर गांव में लगी भीषण आग:लाखों की संपत्ति जलकर राख, एक गाय की मौत, दो मवेशी झुलसे
