शिबू सोरेन का श्राद्ध-कर्म, भोज में एक लाख लोग पहुंचेंगे:नेमरा में 4 हेलीपैड बने, 15 अगस्त को दशकर्म और 16 को संस्कार भोज होगा

शिबू सोरेन का श्राद्ध-कर्म, भोज में एक लाख लोग पहुंचेंगे:नेमरा में 4 हेलीपैड बने, 15 अगस्त को दशकर्म और 16 को संस्कार भोज होगा

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध-कर्म की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। हिंदी और संथाली भाषा में कार्ड छपवाए गए हैं, जिसका वितरण शुरू हो गया है। 15 अगस्त को दशकर्म और 16 अगस्त को संस्कार भोज होगा। इसमें करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष, राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विशिष्ट अतिथियों को कैबिनेट सचिवालय निमंत्रण पत्र भेजेगा। वहीं राज्य के लोगों को झामुमो जिला कमेटी ने कार्ड भेजना शुरू कर दिया है। बिरसाइत पंथ के अनुयायी नेमरा पहुंचे बिरसाइत पंथ के अनुयायियों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए की विशेष प्रार्थना। वहीं उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के रामगढ़, नेमरा स्थित पैतृक आवास पहुंचकर स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। घर के 300 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग इधर, प्रशासन ने नेमरा में गुरुजी के पैतृक घर के 300 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी है। वहां सिर्फ वीआईपी ओर करीबी लोगों को ही जाने की अनुमति है। कार्यक्रम में वीआईपी लोगों के लिए चार हैलीपैड बनाए गए हैं। तीन हैलीपैड घर के निकट बनाए गए हैं जबकि एक हैलीपेड लुकईयाटांड़ रोड पर है। जानिए…कहां क्या है तैयारी वीआईपी के लिए अलग से पार्किंग एक पार्किंग तीन किमी दूर लुकईयाटांड़ के पास बनाई गई है। अधिकतर लोगों की गाड़ियां यहीं रहेंगी। वहीं वीआईपी के लिए एक किमी दूर पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 300 ई-रिक्शा की भी व्यवस्था वीआईपी को छोड़कर कोई भी गाड़ी कार्यक्रम स्थल तक नहीं जाएगा। इसके लिए लुकईया टांड़ के पास 300 ई-रिक्शा की व्यवस्था होगी। वहीं कार्यक्रम स्थल पर ले जाएगी। गोला से सिल्ली मोड़ तक सड़क लोगों को नेमरा जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए गोला से सिल्ली मोड़ तक नई सड़क बनाई जा रही है। वहां से नेमरा जाने वाली सड़क की मरम्मत की जा रही है। पांच पंडाल, इनमें एक वीआईपी पांच बड़े पंडाल बनाए गए हैं। इनमें कम्युनिटी हॉल के पास एक वीआईपी पंडाल है। चार जगह गुरुजी की तस्वीर लगाई जा रही है, जहां लोग श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। नौ आईपीएस और 40 डीएसपी तैनात नेमरा में श्राद्ध-कर्म के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए नौ आईपीएस और 40 डीएसपी को तैनात किया गया है। ये आईपीएस 14 से 16 अगस्त तक तैनात रहेंगे। वहीं 40 डीएसपी 12 से 17 अगस्त तक रहेंगे। पुलिस मुख्यालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *