पटना के शहरी इलाके में पटना पुलिस की ओर से नई पहल की गई है। अब महिला, लड़की, छात्राओं की सुरक्षा में शक्ति सुरक्षा दल पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। यह दल मुख्य रूप से कोचिंग की छात्राओं और शहरी इलाके में घूमने आई युवतियों, महिलाओं का ख्याल रखेगा। छात्राओं और महिलाओं के साथ कई बार मनचले राह चलते छिटाकशी और फब्तियां कसते हैं। ऐसे मनचलों पर यह दल फौरन सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करेगा। फिलहाल दो जोन में यह दल एक्टिव हो गया है। धीरे धीरे पूरे शहरी इलाके में भी विस्तार किया जा सकता है। पूर्वी और पश्चिमी इलाके में एक्टिव हुआ दल सेंट्रल SP दीक्षा ने बताया कि इस दल के गठन का उद्देश्य महिला और छात्राओं में सुरक्षा का भाव बढ़ाना है। शक्ति सुरक्षा दल की दो गाड़ियां फिलहाल हर प्वाइंट ऑफ टाइम पर एक्टिव हैं। उस पर नंबर वगैरह लिखा गया है। एक गाड़ी गांधी मैदान के पूर्वी और दूसरी गाड़ी पश्चिमी के लिए है। दोनों दलों को मिलकर कुल 40 पुलिसकर्मी इसमें हैं। महिला कॉन्स्टेबल इसे लीड कर रही हैं, साथ में पुरुष पुलिसकर्मी भी हैं। काफी क्विक रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। बता दें कि दो स्कॉर्पियो गाड़ियां इसमें लगा गई हैं। गाड़ी पर महिला शक्ति सुरक्षा दल के स्टीकर भी चिपकाए गए हैं। जिस पर शक्ति सुरक्षा दल से संबंधित पूरी डिटेल्स दी गई है। इसके अलाव इस पर हेल्प लाइन नंबर भी अंकित है।
पटना में शक्ति सुरक्षा दल एक्टिव:कोचिंग संस्थानों के बाहर मूव करती रहेंगी गाड़ियां; महिला-छात्राओं पर छिटाकशी करने पर होगी कार्रवाई
