गोरखपुर में दरोगा पर यौन शोषण का मुकदमा:शादी डॉट काम से दोस्ती की, झांसा देकर रेलकर्मी से बनाता रहा शारीरिक संबंध

गोरखपुर में दरोगा पर यौन शोषण का मुकदमा:शादी डॉट काम से दोस्ती की, झांसा देकर रेलकर्मी से बनाता रहा शारीरिक संबंध

गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र की युवती ने संभल में तैनात दरोगा अमरदीप पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। युवती रेलवे में काम करती है। युवती का आरोप है- दरोगा से शादी डॉट कॉम से परिचय होने के बाद वह गोरखपुर आया था। युवती की मां से शादी की बातचीत करने के बाद घूमने के बहाने एक होटल में ले गया और वहीं पर पहली बार शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद लगातार वह ऐसा करता रहा। शाहपुर थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मोहद्दीपुर के होटल में तीन दिन तक बनाया संबंध
रेलकर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया- उसकी मां विधवा है और भाई छात्र है। इस कारण शादी की बातचीत और भाग दौड़ करने वाला दूसरा कोई नहीं है। इसी वजह से शादी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन कराई थी। इसी प्लेटफॉर्म से वह दरोगा अमरदीप के संपर्क में आई। बातचीत के बाद दरोगा शादी के लिए तैयार हो गया। दरोगा 17 अगस्त 2024 को गोरखपुर आया था। यहां आकर उसने मां से बातचीत की और फिर साथ में घुमाने के लिए ले गया। रेलकर्मी का आरोप है- दरोा मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में ठहरा था। वहीं पर ले जाकर तीन दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया। यह सिलसिला लगातार चला। संभल ले जाकर भी बनाया शारीरिक संबंध रेलकर्मी ने बताया- दरोगा 14 सितंबर 2024 को फिर गोरखपुर आया। 21 सितंबर 2024 को संभल अपने आवास पर भी बुला कर 4 दिनों तक रखा। इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध बनाया। 24 नवंबर 2024 को अमरदीप के पिता घर आए और मेरी नौकरी के विषय में व वेतन आदि की भी जानकारी ली। आश्वासन दिया कि जनवरी 2025 में विवाह होगा। लेकिन जाने के बाद से ही आरोपी अमरदीप, उनके पिता संत सरोज व उनकी माता व उनकी बड़ी बहन शिल्पी सभी लोग दहेज में 20 लाख रुपये की मांग करने लगे। जब इतनी बड़ी रकम न दे पाने की बात मां ने कही तो चरित्र पर लांछन लगाते हुए शादी से इन्कार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि इसकी शिकायत 8 जनवरी 2025 को संभल के पुलिस अधीक्षक से मिलकर की। प्रार्थना पत्र की जांच सीओ दी गई। प्रार्थना पत्र को मीडिएशन सेंटर महिला थाना संभल को भेजा गया। जहां पर बार-बार दौड़ती रही। थक हार कर केस दर्ज करा दी। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *