कांग्रेस नेता सह संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 6 अगस्त को चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिरी लगानी होगी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें अदालत में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। राहुल गांधी की ओर से 2 जून को विशेष अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। अदालत ने उन्हें 26 जून को पेश होने का निर्देश दिया गया था। लेकिन राहुल गांधी के अधिवक्ता ने अदालत को सूचित किया कि उनके मुवक्किल उस दिन पेश नहीं हो पाएंगे। उनकी ओर से चाईबासा अदालत में 6 जून के बाद की तारीख देने का आग्रह किया गया था। अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए 6 अगस्त की तिथि तय की है। मालूम हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्ष 2018 में चाईबासा में आयोजित एक रैली में भाजपा नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था।
राहुल गांधी को कल चाईबासा के एमपी – एमएलए कोर्ट में लगानी होगी हाजिरी
