Shibu Soren Health: झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन बीते करीब एक महीने से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. उनकी स्थिति में सुधार के लिए अस्पताल के चिकित्सक विदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी परामर्श ले रहे हैं. गुरुजी के स्वास्थ्य में हो रहे उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने की कोशिश जारी है.
स्पष्ट नहीं, कब तक ठीक होंगे शिबू सोरेन
रांची में सीएम ने पत्रकारों को पिता शिबू सोरेन की तबीयत के संबंध में जानकारी देते हुए कहा था कि अभी तक डॉक्टरों ने इस पर बहुत स्पष्ट रूप से अपनी बात नहीं रखी है कि वह कब तक पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगे. हालांकि फिलहाल उनके स्वास्थ्य में धीमा सुधार हो रहा है. सभी की कामना है कि वे जल्द स्वस्थ हों.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बीते एक महीने से दिल्ली में है सोरेन परिवार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूरा सोरेन परिवार दिल्ली में ही बीते एक महीने से कैंप किये हुए है. हालांकि सीएम इस दौरान कई बार रांची आये हैं. हाल में 31 जुलाई को सीएम मानसून सत्र में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे थे, जिसके बाद 1 अगस्त की शाम वह वापस दिल्ली लौट गये. इधर झामुमो के भी कई नेता गुरुजी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए दिल्ली पहुंच गये हैं. कांग्रेस कोटे से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन से गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें
खुशखबरी: झारखंड में बनेंगे दो नये चिड़ियाघर, टाइगर सफारी की भी मिली मंजूरी
Jharkhand Weather: आज 3 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
The post दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अब कैसी है तबीयत? जानिए लेटेस्ट अपडेट appeared first on Prabhat Khabar.