बेगूसराय में मटिहानी पुलिस ने एक वारंटी अपराधी को गिरफ्तार किया है। सिंहमा मर्रे टोल निवासी फरार वारंटी रामानंद सिंह का पुत्र अमित कुमार पुलिस की गिरफ्त में आया है। मटिहानी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली कि फरार वारंटी अपने घर आया हुआ है। सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार और ओमप्रकाश ने पुलिस दल के साथ कार्रवाई की। पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया और अमित को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अमित के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। अमित पर रंगदारी, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास और पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज है। मामला संख्या 153/25 के तहत पहले से दर्ज है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी को बेगूसराय न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बेगूसराय पुलिस कार्यालय ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
बेगूसराय में वारंटी गिरफ्तार:देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद, रंगदारी और हत्या के प्रयास का आरोपी
