विधानसभा क्षेत्रों में 30-35 हजार फर्जी मतदाता मिले:सीएम ने कहा- उप चुनाव में संघ कार्यालय के नाम सवा सौ मुस्लिम मतदाता सामने आए, मतदाता सूची में गड़बड़ी पर मुकदमा दर्ज होगा

विधानसभा क्षेत्रों में 30-35 हजार फर्जी मतदाता मिले:सीएम ने कहा- उप चुनाव में संघ कार्यालय के नाम सवा सौ मुस्लिम मतदाता सामने आए, मतदाता सूची में गड़बड़ी पर मुकदमा दर्ज होगा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत के लिए मतदाता सूची का दुरुस्त होना आवश्यक है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाना या कटवाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि मतदाता सूची ऐसी बननी चाहिए जिससे एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही बूथ की सूची में हो। साथ ही जितने मतदाताओं के नाम शामिल कराए हैं वह मतदान अवश्य करें इसका भी ध्यान देना होगा। रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाजपा की ओर से आयोजित मतदाता सूची पुनरीक्षण की कार्यशाला में सीएम योगी ने चौंकाने वाले खुलासे किए। कहा कि ऐसा भी सामने आया है एक-एक विधानसभा क्षेत्र में 35 हजार और एक विधानसभा क्षेत्र में 68 हजार फर्जी मतदाता होना सामने आया। इतना ही नहीं कई परिवारों के 50-60 सदस्यों के नाम फर्जी भी सामने आए हैं। सीएम ने कहा कि गत वर्ष दस सीटों पर हुए विधानसभा उप चुनाव में एक सीट से जुड़े संघ कार्यालय के नाम ही सवा सौ मुस्लिम मतदाता के नाम जुड़ना सामने आया। जबकि यह संभव नहीं था कि संघ कार्यालय की सूची में मुस्लिम मतदाता के नाम हो। मामला सामने आने पर नाम कटवाए गए। कार्यशाला में बीजेपी के सभी 257 विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रदेश पदाधिकारी बुलाए गए थे। इस कारण शहरों में मतदान कम सीएम ने कहा कि मतदाता सूची बनवाते समय यह अवश्य ध्यान रखें कि एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही बूथ की सूची में हो। परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग बूथ की मतदाता सूची में होने के कारण वह मतदान नहीं करने जाते हैं। शहरी क्षेत्रों में मतदान कम होने की बड़ी वजह यह भी है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची प्रमाणिक होनी चाहिए। कार्यशाला को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी संबोधित किया। विधायक अभी से जुट जाएं सीएम ने कहा कि आगामी समय में सभी चुनाव एक ही मतदाता सूची से होंगे। लिहाजा अभी से मतदाता सूची दुरुस्त होनी चाहिए। सभी विधायक निर्वाचन अधिकारी से अपने क्षेत्र की मतदाता सूची के दो-दो सेट लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण में जुट जाएं। गड़बड़ी की तो मुकदमा दर्ज होगा सीएम ने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी करने वाले, नाम नहीं जोड़ने वाले अधिकारी या कर्मचारी का नाम बताएं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालही में बिहार में भी मतदाता सूची में गड़बड़ी करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। बिहार की तरह यूपी में भी होगा गहन पुनरीक्षण भाजपा नेता ओम पाठक ने कहा कि बिहार की तर्ज पर यूपी में भी आगामी समय में गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण किया जाएगा। इसमें एक-एक मतदाता की पहचान के बाद ही उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। उन्होंने पार्टी को इसकी तैयारी रखने के निर्देश दिए। पाठक ने कहा कि मतदान केंद्रों के रैश्नलाइजेश के बाद उनकी संख्या 1.62 लाख से बढ़कर 1.82 लाख से ज्यादा हो जाएगी। किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बूथ और शक्ति केंद्र स्तर पर प्रभारी नियुक्त कर उनका प्रशिक्षण दिया जाएगा। तिरंगा यात्रा से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बताएंगे महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि 10 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया जाएगा। प्रत्येक घर पर तिरंगा झंडा लगाना है। झंडे जुटाने में जन सहभागिता भी होनी चाहिए ताकि जनता भी इससे सीधे तौर पर जुड़े। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को विभाजन की विभिषिका कार्यक्रम मनाया जाएगा। इसमें जिला स्तर पर मौन जुलूस निकाला जाएगा। प्रदर्शनी लगाई जाएगी और संगोष्ठी भी की जाएगी। मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में पार्टी के विधायक, सांसद सहित सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी भी शामिल होंगे। वोकल फॉर लोकल के लिए अभियान चलाएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए वोकल फॉर लोकल का अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भी जनता तक पहुंचाना है। ऑपरेशन को सफल बनाने वाले सैनिकों के शौर्य और साहस के प्रति कृतज्ञता अर्पित करनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *