भारतीय जनता ने पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 2025 में हर विधानसभा क्षेत्र में 10 से 20 हजार और हर बूथ पर 100 मतदाता बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। पार्टी की ओर से रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यशाला में विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को मतदाता बढ़ाने का रोड मैप सौंपा जाएगा। पार्टी लोकसभा चुनाव में हुई चूक से सबक लेकर इस बार मतदाता सूची पुनरीक्षण पर पैनी नजर रखेगी। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अगस्त-सितंबर में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें 1 जनवरी 2026 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। भाजपा ने आयोग के अभियान के साथ ही विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियां शुरू करने का निर्णय किया है। अभियान के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र पर एक मतदाता सूची पुनरीक्षण संयोजक नियुक्त किए हैं। संयोजक सभी बूथ अध्यक्षों के साथ मिलकर पार्टी की विचारधारा और सनातन से जुड़े प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएंगे। इसमें आरएसएस और अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता भी सहयोग करेंगे। साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से हटवाने में सक्रिय रहेंगे। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि जितने अधिक मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराएंगे उतना ही चुनाव जीतने की संभावना बढ़ेगी। अगले वर्ष चुनाव से पहले एक बार और मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलेगा, उसमें भी पार्टी सक्रिय रहेगी। लेकिन चुनाव नजदीक होने के कारण विधायक और कार्यकर्ता चुनावी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे लिहाजा मतदाता बढ़ाने का अधिकांश कार्य इसी साल पूरा कर लिया जाए। रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाली कार्यशाला में सभी विधायकों, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों को मतदाता सूची में नाम बढ़वाने का लक्ष्य दिया जाएगा। दोपहर 2 बजे से होने वाली कार्यशाला को सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव से सबक लेगी भाजपा भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह का मानना है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराए गए लेकि मतदान के समय मतदाता सूची में वह नाम डिलीट मिले। इस तरह की घटनाओं और नुकसान से बचने के लिए अभी से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य करना है। विधानसभा चुनाव में 22 हजार बूथ बढ़ जाएंगे चुनाव आयोग की ओर से बूथों का रैश्नलाइजेश किया जा रहा है इसके बाद हर बूथ पर 1500 की जगह 1200 मतदाता होंगे। इस रैश्नलाइजेश के बाद यूपी में मतदान बूथों की संख्या में 22000 का इजाफा होगा। मतदान बूथ 1.63 लाख से बढ़कर 1.85 लाख तक पहुंच जाएंगे। बीजेपी को चुनावी तैयारी में नई बूथों के गठन के साथ बूथ समितियों का गठन भी करना है। बूथों की मैपिंग भी की जाएगी। पहले चरण के तीन काम मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के तीन प्रमुख काम भाजपा करेगी। सात दिन तक निकलेगी तिरंगा यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालेगी भाजपा भाजपा की ओर से स्वाधीनता दिवस के अवसर पर हर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी की कार्यशाला रखी गई है। कार्यशाला में सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी और क्षेत्रीय पदाधिकारी बुलाए गए हैं। तिरंगा यात्रा के लिए हर विधानसभा क्षेत्र पर एक संयोजक और दो सह संयोजक की टीम गठित की गई है। तिरंगा यात्रा के जरिए भाजपा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाएगी। तिरंगा यात्रा की कार्यशाला को सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी संबोधित करेंगे।
Related Posts

मुख्तार के बेटे अब्बास की विधायकी बहाल होगी:हाईकोर्ट ने 2 साल की सजा पर रोक लगाई; कहा था- अफसरों से हिसाब-किताब होगा
मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास को हेट स्पीच केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को…
काशी में 12 घंटे से बारिश, सड़कें तालाब बनीं:BHU अस्पताल में घुसा पानी, 105 MM बरसात रिकॉर्ड, 60 शहरों में अलर्ट
यूपी में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। वाराणसी में 12 घंटे से बारिश हो रही है। अब तक…
महाकुंभ: श्रद्धालु अनवरत काशी में उमड़ रहे,बाबा विश्वनाथ मंदिर में सारे रिकॉर्ड टूटे
महाकुंभ: श्रद्धालु अनवरत काशी में उमड़ रहे,बाबा विश्वनाथ मंदिर में सारे रिकॉर्ड टूटे —एक दिन में 11 लाख श्रद्धालुओं ने…