महाकुंभ: श्रद्धालु अनवरत काशी में उमड़ रहे,बाबा विश्वनाथ मंदिर में सारे रिकॉर्ड टूटे

महाकुंभ: श्रद्धालु अनवरत काशी में उमड़ रहे,बाबा विश्वनाथ मंदिर में सारे रिकॉर्ड टूटे
Share Now

महाकुंभ: श्रद्धालु अनवरत काशी में उमड़ रहे,बाबा विश्वनाथ मंदिर में सारे रिकॉर्ड टूटे

—एक दिन में 11 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन,भीड़ प्रबंधन के लिए आला अफसर सड़क पर

वाराणसी,28 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से मौनी अमावस्या अमृत स्नान के पहले से ही काशी में श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह अनवरत ​हो रहा है। श्रद्धालुओं के भीड़ से श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन का पिछले तीन—चार दिनों से नित नया रिकॉर्ड बन रहा हैं । बीते सोमवार को बाबा के दरबार में 11 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। जो अब तक का एक दिन का नया रिकॉर्ड बना है। मंदिर के नव्य भव्य रूप में आने के बाद सावन और महाशिवरात्रि पर्व पर भी मंदिर में इतनी भीड़ नही जुटीं।

मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के लगातार आगमन को देख रात एक बजे तक दर्शन पूजन हो रहा है। मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते रात एक बजे तक मंदिर खोलने का फैसला लिया है। उधर,महाकुंभ के पलट प्रवाह के साथ मौनी अमावस्या स्नान के लिए शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार से ही उमड़ने लगी है। शहर में भीड़ प्रबंधन और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने पुलिस अफसरों के साथ खुद मोर्चा संभाल लिया। जिलाधिकारी ने सुगम दर्शन व बेहतर भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर विभिन गंगा घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ के मोटर बोट से नमो घाट, त्रिलोचन घाट, शीतला घाट, ब्रह्म घाट,बूँदीपरकोटा घाट,पंचगंगा घाट,राम घाट, भोंसले घाट,सिंधिया घाट, मणिकर्णिका घाट, ललिता घाट,मीर घाट त्रिपुर भैरवी घाट,मान मंदिर घाट, दशाश्वमेध घाट तक की व्यवस्थाओं को परखा। इसके बाद दशाश्वमेध घाट से गोदौलिया और गिरजाघर चौराहे तक पैदल श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होकर चलते रहने की अपील करते रहे।

उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि अनावश्यक भीड़ न लगाएं। उन्होंने गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध वाले मार्ग पर सामान बेच रहे रेहड़ी,पटरी वालों को तत्काल वहाँ से दुकान हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिंधिया घाट और दशाश्वमेध घाट पर कुछ गोवंश पशु दिखाई दिए। जिसे उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को रेस्क्यू कराने के लिए निर्देशित किया। गोदौलिया और गिरजाघर चौराहे पर अपर पुलिस कमिश्नर डॉ एस चिनप्पा और अन्य पुलिस अफसर भी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

महाकुंभ से आ रहे श्रद्धालुओं के चलते शहर के रेलवे स्टेशन,रैन बसेरों के साथ होटल,लाज,गेस्टहाउस,धर्मशाला सभी फुल हो गए हैं। शहर के प्रमुख चौराहों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाली गलियां भी श्रद्धालुओं की भीड़ से जाम है। प्रयागराज से मोहनसराय मार्ग, अमरा-अखरी ,डाफी रामनगर टेंगरा मोड़ से चंदौली के सिंधीताली तक वाहन रेंग रहे है।

—————


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *