सेना को 15 साल में 2200 टैंक-6 लाख गोले मिलेंगे:AI तकनीक से लैस हथियार-रडार भी शामिल; नेवी को नया एयरक्राफ्ट कैरियर मिलेगा

सेना को 15 साल में 2200 टैंक-6 लाख गोले मिलेंगे:AI तकनीक से लैस हथियार-रडार भी शामिल; नेवी को नया एयरक्राफ्ट कैरियर मिलेगा

भारतीय सेना को अगले 15 सालों में 2200 नए टैंक और 6 लाख गोले दिए जाएंगे। सेना के तीनों अंगों को मजबूत करने के लिए AI टेक्नीक से लैस हथियार और रडार भी खरीदे जाएंगे। नौसेना को नया एयरक्राफ्ट कैरियर मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय सेना के लिए 15 साल का रोडमैप तैयार कर रही है। इसमें सुरक्षाबलों की आधुनिकता पर जोर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स का कहना है कि सेना ने प्लानिंग करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के वक्त आई चुनौतियों पर भी ध्यान दिया है। भारत को और S-400 डिफेंस सिस्टम देगा रूस रूसी हथियार एजेंसी के निदेशक दिमित्री शुगायेव ने 3 सितंबर को कहा था कि भारत और रूस अमेरिका के दबाव के बावजूद एस-400 मिसाइल सिस्टम की सप्लाई बढ़ाने पर बात कर रहे हैं। भारत के पास पहले से एस-400 मिसाइल सिस्टम मौजूद है। जल्द ही भारत रूस से नए Su-57 लड़ाकू विमान भी ले सकता है। बातचीत अभी शुरुआती दौर में है। हम चाहते हैं कि भारत और रूस के बीच रक्षा क्षेत्र में साथ आगे बढ़ें। 2018 में भारत ने रूस से 5.5 अरब डॉलर में एस-400 के 5 स्क्वाड्रन खरीदने की डील की। उस वक्त भी अमेरिका ने भारत के रूसी मिसाइल खरीदने का विरोध किया था। रूस 5 में से 3 स्क्वाड्रन भारत को सौंप चुका है। बाकी के 2 स्क्वाड्रन 2027 तक मिल जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें… ——————————————– ये खबर भी पढ़ें… वायुसेना को सितंबर में 2 तेजस मार्क-1ए मिल सकते हैं अमेरिका ने 15 जुलाई को भारत को दूसरा GE-404 इंजन सौंपा था। यह इंजन तेजस लड़ाकू विमान (LCA मार्क 1A) में लगाया जाएगा। इसे तेजस बना रही सरकारी कंपनी HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) को सौंपा गया है। वायुसेना को सितंबर में 2 तेजस मार्क-1ए मिल सकते हैं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, HAL को इस साल के आखिर तक ऐसे 12 इंजन मिल जाएंगे। इनका इस्तेमाल LCA मार्क 1A फाइटर जेट्स में किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *