किशनगंज में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कड़ी कार्रवाई की है। जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने शनिवार शाम को यह कार्रवाई की। जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। अर्राबाड़ी, पोठिया और ठाकुरगंज में दो ट्रैक्टर बिना वैध परमिट के बालू का परिवहन कर रहे थे। जब्त किए गए दोनों ट्रैक्टरों को संबंधित थानों के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। जिले में अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। लाखों के राजस्व का हो रहा था नुकसान खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि इससे सरकार को काफी राजस्व का नुकसान हुआ है। हर महीना इन क्षेत्रों से लाखों का नुकसान सरकार को होता है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ट्रैक्टरों के विरुद्ध जुर्माना वसूला जाएगा। फिलहाल आगे की कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
किशनगंज में अवैध बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर जब्त:खनन विभाग की टीम ने 3 जगहों पर की छापेमारी, कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप
