सीतामढ़ी में लंबे समय से खाली पड़े दो अहम पदों पर मंगलवार को सरकार ने नई नियुक्तियां कीं। प्रशांत कुमार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) और डॉ. गजेंद्र कुमार सिंह को नगर आयुक्त बनाया गया है। डीटीओ पद भरने से मिलेगी राहत डीटीओ पद के रिक्त रहने से वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट नवीनीकरण जैसी सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। अब प्रशांत कुमार के कार्यभार संभालने के बाद इन सेवाओं में सुधार की उम्मीद है। शहर की व्यवस्था सुधारने की चुनौती नगर निगम में प्रमोद कुमार पांडे की जगह डॉ. गजेंद्र कुमार सिंह को नया नगर आयुक्त बनाया गया है। उनसे सफाई व्यवस्था, जल निकासी और सड़क मरम्मत जैसी बुनियादी सुविधाओं में तेजी लाने की उम्मीद है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, दोनों अधिकारी जल्द कार्यभार ग्रहण करेंगे और जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। स्थानीय लोगों ने इस फेरबदल का स्वागत किया है।
सीतामढ़ी में प्रशासनिक फेरबदल:प्रशांत कुमार बने डीटीओ, डॉ. गजेंद्र कुमार सिंह को नगर आयुक्त की जिम्मेदारी
