सेवाज्ञ संस्थानम् का महाकुम्भ में निःशुल्क भोजन वितरण अनवरत जारी

सेवाज्ञ संस्थानम् का महाकुम्भ में निःशुल्क भोजन वितरण अनवरत जारी

महाकुम्भ नगर, 15 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ में लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आ रहे हैं। इस विराट आयोजन में सेवाज्ञ संस्थानम् द्वारा विगत दिनों की भांति आज भी श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह जानकारी शनिवार को मीडिया प्रभारी आशीष आशु ने दी।

उन्हाेंने बताया कि संस्थान के स्वयंसेवकों ने पूरे समर्पण भाव से पावन संगम तट पर आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध, सात्विक एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया। संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि सेवा कार्य महाकुम्भ की समाप्ति तक अनवरत जारी रहेगा।

संस्थान की ओर से बताया गया कि अब तक प्रतिदिन लगभग 1000 से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन कराया जा रहा है। कुम्भ मेले में देशभर से आने वाले तीर्थयात्रियों ने इस सेवा कार्य की सराहना की है। सेवाज्ञ संस्थानम् एक सामाजिक व सेवा संगठन है, जिसका उद्देश्य मानवता की सेवा करना एवं समाज के कमजोर व जरूरतमंद वर्गों को सहायता प्रदान करना है। संस्थान विशेष रूप से धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों में नि:शुल्क सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है।

सेवाज्ञ संस्थानम् के इस नि:स्वार्थ सेवा भाव के कारण महाकुम्भ में उनकी भूमिका सराहनीय बन गई है। संस्थान के स्वयंसेवकों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि सेवा भाव को अपनाकर समाज में प्रेम और सौहार्द्र का संदेश फैलाएं।

—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *