सोनीपत: दिव्यांगों के आत्मसम्मान व सशक्तिकरण को सरकार प्रतिबद्ध : डॉ अरविंद शर्मा

सोनीपत: दिव्यांगों के आत्मसम्मान व सशक्तिकरण को सरकार प्रतिबद्ध : डॉ अरविंद शर्मा

के सशक्तिकरण को समर्पित सरकार का संकल्प समारोह
सोनीपत, 20 जुलाई । सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ
अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों की गरिमा, आत्मसम्मान और
सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में
पिछले एक दशक से दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने हेतु अनेक परिवर्तनकारी योजनाएं
चलाई गई हैं। यह बात उन्होंने रविवार को गोहाना में आयोजित निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद, गोहाना शाखा द्वारा लाला देवीचंद
ग्रोवर निशुल्क कृत्रिम अंग निर्माणशाला, दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र हिसार
के सहयोग से पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन में आयोजित किया गया। समारोह
में डॉ अरविंद शर्मा ने प्रदेशभर से आए 81 दिव्यांगजनों को निशुल्क कृत्रिम अंग वितरित
किए और इस पुनीत कार्य के लिए परिषद को 5 लाख रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा की।
संबोधन में उन्होंने कहा कि विकलांग शब्द की जगह दिव्यांग
शब्द का प्रयोग, दिव्यांगजनों की क्षमताओं के प्रति सामाजिक सोच में परिवर्तन का प्रतीक
है। यह समावेशी भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है, जिसमें शारीरिक चुनौतियां किसी के
सपनों में बाधा न बनें। उन्होंने पैरालंपिक में दिव्यांग खिलाड़ियों की उपलब्धियों
की सराहना की और कहा कि शिक्षा, खेल और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में उनका योगदान प्रेरणास्रोत
है। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ ज्योत्स्ना, एसएमओ डॉ संजय छिक्कारा योगेश गोयल,
ज्योति गोयल, सन्दीप बंसल, प्रमोद गुप्ता,
बलराम कौशिक, सीमा जैन, अश्वनि जैन, मानसी अरोड़ा, डॉ भीम सिंह सहित शहर के गणमान्य
नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *