पाकिस्तान का पानी पीने वालों को कुम्भ की व्यवस्था अच्छी नहीं दिखेगी :  ओपी राजभर

पाकिस्तान का पानी पीने वालों को कुम्भ की व्यवस्था अच्छी नहीं दिखेगी :  ओपी राजभर

पाकिस्तान का पानी पीने वालों को कुम्भ की व्यवस्था अच्छी नहीं दिखेगी :  ओपी राजभर

सुलतानपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार काे पत्रकाराें से कहा कि पाकिस्तान का पानी पीने वालों को कुम्भ की व्यवस्था अच्छी नहीं दिखेगी ।उनकी यह टिप्पणी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के महाकुम्भ की व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने के बाद आयी है। वहीं, अयोध्या के महंत राजूदास द्वारा मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी से ओपी राजभर नाराज दिखे थे। उन्होंने कहा हम उनके बयान से सहमत नहीं हैं।

जनपद पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) जिला प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पीडब्लूडी स्थित गेस्ट हाउस पर गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह नेता रहे हैं, रक्षामंत्री रहे हैं, चार-चार बार मुख्यमंत्री रहे हैं। वे एक बड़े नेता रहे हैं। उनके ऊपर कोई टिप्पणी करे तो हम उससे सहमत नहीं हैं। विपक्ष अगर एनडीए गठबंधन के सुर में सुर मिलाएगा तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी, इस नाते विरोध करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए अब लोगों को जनसेवा केंद्रों पर हो जाना होगा। अब उनको गांव में ही हमारा पंचायत सहायक उनके मृत्यु व जन्म प्रमाण पत्र देगा, खतौनी और खसरा देगा। पंचायती राज विभाग में हम लोगों ने पहली बार जीरो पॉवर योजना बनाकर उनके पास हम जा रहे हैं जिनके पास आजादी के बाद से अभी तक छत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *