Homeव्यापारबजट से पहले बैठकों का दौर तेज, व्यापार और निर्यात हितधारकों ने...

बजट से पहले बैठकों का दौर तेज, व्यापार और निर्यात हितधारकों ने वित्त मंत्री को बताईं अपनी मांगें

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को देश का आम बजट पेश कर सकती हैं। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बजट तैयार करने से पहले वित्त मंत्री सीतारमण विभिन्न हितधारकों के साथ बैठकें कर रही हैं। गुरुवार को भी वित्त मंत्री ने निर्यात, व्यापार और उद्योग क्षेत्र के हितधारकों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। वहीं, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बजट पूर्व बैठकों में हिस्सा लिया।

वित्त मंत्री ने बजट पूर्व बैठक में हिस्सा लिया

वित्त मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के संबंध में नई दिल्ली में निर्यात, व्यापार और उद्योग क्षेत्र के हितधारकों और विशेषज्ञों के साथ चौथे बजट पूर्व परामर्श की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव, दीपम सचिव, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के सचिव भी शामिल हुए।

शिवराज सिंह ने भी ली बजट पूर्व बैठक

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेयर)-भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बजट 2025-26 के बारे में चर्चा की तथा कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। साथ ही आईसीएआर में चल रहे विभिन्न अनुसंधान कार्यों तथा योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों और उनके बजट आवंटन पर चर्चा के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

5 वर्षीय रोड मैप पर चर्चा

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की पिछले वर्षों की मुख्य उपलब्धियों तथा आगामी 5 वर्षों के लक्ष्यों एवं रोड मैप पर विस्तृत चर्चा हुई। केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह ने चल रहे अनुसंधान कार्यों पर आवश्यक निर्देश दिए तथा अनुसंधान के नए आयाम खोजने पर जोर दिया। प्रति हेक्टेयर फसलों की उत्पादकता कैसे बढ़ाई जाए, इस पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक, वित्तीय सलाहकार, उप महानिदेशक, सहायक महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe