युवती के बाएं पैर के बजाए दाहिने पैर का ऑपरेशन कर दिया, पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू

युवती के बाएं पैर के बजाए दाहिने पैर का ऑपरेशन कर दिया, पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू

राजकोट | शहर के यूनिकेयर होस्पिटल घोर लापरवाही की घनटा सामने आई है| अस्पताल में जूनागढ़ की रहनेवाली एक युवती के बाएं पैर का ऑपरेशन करना था, लेकिन डॉक्टर ने उसके दाहिने पैर का ऑपरेशन कर दिया| पीड़ित युवती ने गांधीग्राम पुलिस थाने में शिकायत की| जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है| जानकारी के मुताबिक जूनागढ़ की रहनेवाली सपना पटोडिया नामक युवती के हादसे का शिकार होने के बाद ऑपरेशन के लिए उसे राजकोट के यूनिकेयर होस्पिटल में शिफ्ट किया गया था| होस्पिटल में युवती के बाएं पैर का ऑपरेशन होना था| लेकिन अस्पताल की गलती और लापरवाही के कारण बाएं पैर की जगह दाहिने पैर का ऑपरेशन कर दिया गया| जिससे युवती को काफी दर्द और तकलीफ से गुजरना पड़ा| युवती से जब दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने जूनागढ़ में दूसरे डॉक्टर को दिखाया और तब यूनीकेयर हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ| इस मामले में जूनागढ़ के दोलाटपारा इलाके में रहने वाली 20 वर्षीय युवती सपना पटोदिया ने गांधीग्राम पुलिस स्टेशन में शिकायत की है| जिसके आधार पर पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है| हालांकि अस्पताल ने अपने बचाव में कहा कि लड़की के बाएं पैर में समस्या थी जिसका असर उसके दाहिने पैर पर होने से जांच की गई थी| जिसके बाद दोनों पैरों की सहमति के बाद ही ऑपरेशन किया गया है| ऑपरेशन के बाद मरीज दो बार ड्रेसिंग के लिए भी आई थी| तीसरी बार मरीज के पिता ने होस्पिटल आकर बेटी की तकलीफ बताई और पुलिस थाने में शिकायत कर दी| अस्पताल के प्रशासनिक विभाग के प्रमुख कार्तिक सेठ ने कहा कि मरीज को दिया गया इलाज और ऑपरेशन उनकी सहमति से किया गया और उनके पास सभी सबूत हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *