नई दिल्ली । सहकारी संस्था हाफेड द्वारा सरसों बिकवाली की पहल के कारण सरसों की कीमतों में उतार चढ़ाव रहने की वजह से शनिवार को देश की मंडियों में अधिकांश तेल तिलहन कीमतों में गिरावट देखी गई। मूंगफली तेल तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे जबकि सरसों के महंगा होने के बाद बिनौला खल की मांग बढ़ने से बिनौला तेल और बिनौला खल के दाम मजबूत बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि नाफेड के द्वारा सरसों की बिक्री के लिए निविदा मंगाने की प्रक्रिया के कारण बाजार में उथल पुथल जैसी स्थिति है और इससे सबसे अधिक परेशान तेल उद्योग के कारोबारी हैं। सरसों के दाम में रोज घट बढ़ हो रही है जबकि किसानों के पास अभी सरसों का काफी स्टॉक बचा हुआ है। पिछले साल के सरसों का स्टॉक भी बचा हुआ है। ऐसे में हाफेड को सरसों बिक्री की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिये थी। इसका असर बाकी तेल तिलहन कीमतों पर भी हुआ तथा सरसों के अलावा सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन के दाम में भी गिरावट आई। नयी सरकार को तेल तिलहन उद्योग की समस्याओं को बारीकी से समझकर एक सुस्पष्ट नीति बनानी चाहिये जिससे तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के साथ साथ पशुपालन उद्योग के लिए खल का उत्पादन भी बढ़े। इस दिशा में बिनौला के नकली खल कारोबार पर अंकुश लगाने की भी पहल करनी होगी। शनिवार को बाजार में तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे: सरसों तिलहन – 5,950-6,010 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली – 6,125-6,400 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,650 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली रिफाइंड तेल 2,220-2,520 रुपये प्रति टिन, सरसों तेल दादरी- 11,450 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों पक्की घानी- 1,865-1,965 रुपये प्रति टिन, सरसों कच्ची घानी- 1,865-1,990 रुपये प्रति टिन, तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल, सीपीओ एक्स-कांडला- 8,775 रुपये प्रति क्विंटल, बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल, पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,950 रुपये प्रति क्विंटल, पामोलिन एक्स- कांडला- 8,950 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल, सोयाबीन दाना – 4,730-4,750 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन लूज- 4,530-4,650 रुपये प्रति क्विंटल और मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।
Related Posts

भारत में टैक्स सिस्टम की जटिलताएं ग्लोबल एयरलाइन्स देश छोड़ने को मजबूर!
नई दिल्ली। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने चेतावनी दी है कि भारत में टैक्स सिस्टम की जटिलताएं ग्लोबल एयरलाइन्स…
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी टूटे
नई दिल्ली। इजराइल ने ईरान पर शुक्रवार सुबह बड़ा हमला कर दिया। जिसका असर भारतीय बाजार में देखने को मिला।…
बीएसएनएल कर सकता है एमटीएनएल का संचालन
नई दिल्ली। केंद्र सरकार एक समझौते के तहत महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) का संचालन बीएसएनएल को सौंपे जाने पर…