लखनऊ में रिकवरी एजेंट की सिर कूचकर हत्या:ऑफिस में खून से लथपथ शव मिला, पुलिस सहकर्मियों से कर रही पूछताछ

लखनऊ में रिकवरी एजेंट की सिर कूचकर हत्या:ऑफिस में खून से लथपथ शव मिला, पुलिस सहकर्मियों से कर रही पूछताछ

लखनऊ में 26 साल के रिकवरी एजेंट की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव ऑफिस में पड़ा मिला। मंगलवार सुबह महिला सफाईकर्मी ऑफिस पहुंची तो शव देखकर घबरा गई। उसने तुरंत मालिक और पुलिस को सूचना दी। घटना बंथरा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान बंथरा के न्यू डेस्टिन सिटी कॉलोनी में रहने वाले कुनाल शुक्ला के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पिता बस ड्राइवर, मां-भाई के साथ रहता था
मूल रूप से फैजाबाद के धनुआपुर निवासी अशोक शुक्ला फैजाबाद में रोडवेज के चालक हैं। उनका बेटा कुनाल शुक्ला (26) न्यू डेस्टिन सिटी कॉलोनी में मां सुधा और बड़े भाई सौरभ के साथ रहता था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि सोमवार रात 9 बजे ऑफिस में काम करने वाले सभी लोग घर चले गए। लेकिन कुनाल शुक्ला ऑफिस में ही रुका था। सफाई कर्मी ने खून से लथपथ शव देखा
सफाई कर्मी संगम थारू ने बताया- मैं मंगलवार सुबह 8 बजे ऑफिस की सफाई करने पहुंची। देखा तो कुनाल का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा मिला था। फर्श पर काफी खून बिखरा पड़ा हुआ था। मैंने आनन-फानन इसकी सूचना ऑफिस मालिक विवेक सिंह को दी। इसके बाद उन्होंनें पुलिस बुलाई। ऑफिस में अकेला रहता था विवेक सिंह ने दादूपुर में स्वास्तिक एसोसिएट नाम से ऑफिस बना रखा है। कुनाल शुक्ला ज्यादातर इसी ऑफिस में रहता था। विवेक सिंह के साथ फाइनेंस की गई गाड़ियों की किस्त न अदा होने वाली गाड़ियों की रिकवरी करता था। ……………………………… यह खबर भी पढ़ें लखनऊ में GST डिप्टी कमिश्नर पर कलछुल से हमला: पूरी तैयारी से पहुंचे थे बुआ-भतीजे, धोखाधड़ी की शिकायत में पैरवी से नाराज थे लखनऊ के विभूति खंड स्थित राज्य कर मुख्यालय में सोमवार दोपहर कानपुर से आए बुआ-भतीजे ने केबिन में घुसकर GST डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार पर कलछुल से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में अफसर के हाथ और पैर में चोटें आईं और खून बहने लगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *