मथुरा-वृंदावन में यमुना नदी की बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। घाट, गलियां, मंदिर और मकान सब पानी में डूब गए हैं।लोग घरों में कैद हैं। वृंदावन के 50 फीसदी हिस्से में पानी भर गया है। श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा मार्ग बंद कर दिया गया है। सड़कों पर 4 से 5 फीट तक पानी भरा है। पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। दैनिक भास्कर ने 150 फीट की ऊंचाई से बाढ़ के हालात ड्रोन वीडियो में कैद किए। ऊपर फोटो पर क्लिक कर VIDEO देखिए…
मथुरा में यमुना की तबाही का ड्रोन VIDEO:चारों तरफ पानी ही पानी; घाट, गली, मंदिर सब डूबे; लोग घरों में कैद
