भास्कर अपडेट्स:मैतेई बोले-समझौता शांति की ओर कदम, कुकी ने दी चेतावनी-खुली आवाजाही नहीं

भास्कर अपडेट्स:मैतेई बोले-समझौता शांति की ओर कदम, कुकी ने दी चेतावनी-खुली आवाजाही नहीं

मैतेई संगठन अरंबाई तेंगगोल ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार और दो प्रमुख कुकी-जो समूहों के बीच फिर से तय शर्तों पर हुआ सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस (एसओओ) समझौता मणिपुर में शांति लाने की दिशा में एक अहम कदम है। वहीं, कुकी-जो समुदाय के दो प्रमुख संगठनों- कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन (केएनओ) और यूनाइटेड पीपल्स फ्रंट (यूपीएफ) ने साफ किया है कि नेशनल हाईवे-2 को खोलना बफर जोन में बिना रोकटोक आवाजाही की मंजूरी नहीं है। इस कदम को गलत तरीके से पेश न किया जाए। केएनओ और यूपीएफ ने केंद्र के साथ ऑपरेशन सस्पेंशन समझौते को आगे बढ़ाया है। इसके तहत मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता बनाए रखने, संवेदनशील इलाकों से कैंप हटाने और स्थायी शांति के लिए समाधान पर सहमति बनी है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले इंफाल में भव्य मंच तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित मणिपुर दौरे को देखते हुए इंफाल के कांगला किले में भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। सफाई तेजी से चल रहा है। मंच के सामने 15 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *