बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र से एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। दरअसल गुरचुरवा गांव की रहने वाली युवती स्नेहा कुमारी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई है। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद मझौलिया थाना की पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में स्नेहा कुमारी ने साफ कहा है कि उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ शादी की है और वह स्वेच्छा से उसके साथ रह रही है। युवती ने यह भी स्पष्ट किया कि उस पर किसी प्रकार का दबाव नहीं है। साथ ही उसने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है। वीडियो तेजी से हो रहा वायरल वीडियो में युवती ने अपना नाम, पिता का नाम और गांव का नाम बताते हुए कहा है कि वह बालिग है और अपनी इच्छा से प्रेमी के साथ गई है। हालांकि, वीडियो में उसने अपने प्रेमी का नाम उजागर नहीं किया है। मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं, लेकिन शिकायत मिलने के बाद जांच की जा रही है। ग्रामीणों के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। पुलिस मामले को संवेदनशील मानते हुए जांच में जुटी है और युवती की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कह रही है।
‘बालिग हूं, अपनी मर्जी से की शादी’:बेतिया में घर से फरार लड़की ने प्रेमी के साथ बनाया वीडियो, पुलिस से मांगी सुरक्षा
