सेक्रेटरी कर रही उत्पीड़न इसलिए जान दे रहा हूं:आगरा में मजदूर ने पेड़ से लटककर जान दी, सुसाइड से पहले मोबाइल में रिकॉर्ड किया वीडियो

सेक्रेटरी कर रही उत्पीड़न इसलिए जान दे रहा हूं:आगरा में मजदूर ने पेड़ से लटककर जान दी, सुसाइड से पहले मोबाइल में रिकॉर्ड किया वीडियो

आगरा में शुक्रवार सुबह एक मजदूर की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली है। पुलिस को उसके मोबाइल में एक वीडियो क्लिप मिली है जिसमें उसने गांव की पंचायत सचिव को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। परिजन का आरोप है कि पंचायत सचिव झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसके चलते ही मजदूर ने आत्महत्या की। परिजन, शव को दरवाजा पर रखकर काफी देर तक हंगामा करते रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने की कोशिश की, तो उसका विरोध किया। हालांकि, कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन माने और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका। पूरा मामला सिकंदरा के खड़वाई गांव का है। सुबह दरवाजा बाहर से बंद था, पेड़ पर मिला शव आगरा के सिकंदरा खड़वाई गांव के रहने वाले पप्पू मजदूरी का काम करते थे। पप्पू की उम्र करीब 40 साल बतायी जा रही है। परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी की उम्र 15 साल है। परिजन ने बताया कि शुक्रवार को जब घर के लोग सोकर उठे तो पप्पू के कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी थी। पत्नी ने जाकर देखा तो कमरे में वह नहीं था। पति के लापता होने पर पत्नी और बच्चे चिंतित हुए। परिजन गांव में पड़ोसियों, परिचितों से पूछताछ करते हुए खोजबीन करने में लग गए। आस-पड़ोस में परिजन अभी पता ही लगा रहे थे कि गांव के लोगों ने घर से 300 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटकता हुआ एक शव देखा। ग्रामीण नजदीक पहुंचे तो देखा पप्पू फंदे से लटक रहा। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने शव को नीचे उतरवाया। परिजन, शव को लेकर घर पहुंचे और दरवाजा पर रखकर हंगामा करने लगे। पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने शव ले जाने का प्रयास किया, लेकिन वो कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। हंगामा कर रहे परिजन ने आरोप लगाया- पप्पू ने पंचायत सचिव रश्मि राठौर से अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था, लेकिन महीनों से फॉर्म पेंडिंग था। सचिव काम नहीं कर रही थीं। जिसको लेकर पप्पू से उनकी बहस हुई थी। जिसके बाद वह धमकी दे रहीं थीं। कि पुलिस केस में फंसा दूंगी। थाने से भी पुलिस का बार-बार फोन आ रहा था। इसके डर से ही पप्पू ने फांसी लगा ली। मृतक के मोबाइल से मिला वीडियो मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है। परिजनों का दावा है कि ये वीडियो सुसाइड से पहले बनाया गया है। वीडियो में किसी का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा। इसमें वो कह रहा है कि मैं बहुत दुखी हूं। मेरी सेक्रेटरी से कोई बात नहीं हुई। न ही मैने उनको फोन किया। वीडियो में पप्पू कहता है- मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं… वॉट्सऐप नंबर किसी ने जोड़ दिया… वीडियो गलती से भेज दी सचिव के पास चली गई या भेजी गई होगी… गांव वाले कह रहे हैं 40 हजार लगेंगे और मार भी पड़ेगी… अब मुझे सेक्रेटरी की वजह से जान देनी पड़ रही है…मेरा कोई कसूर नहीं, मुझे फंसाया गया है, सरकारी आदमी है, केस लग गया तो मेरे बच्चे परेशान हो जाएंगे। मैं दर-दर भटक रहा हूं। कभी चूरन बेचता हूं, कभी मजदूरी करता हूं। किसी ने मेरे साथ धोखा किया है। वीडियो और सचिव की भूमिका की जांच
पुलिस ने पप्पू के मोबाइल से मिले वीडियो को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। पंचायत सचिव रश्मि राठौर पर लगे आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले भी सचिव की कार्यशैली को लेकर कई बार शिकायतें उठ चुकी हैं। दरोगा का फोन आने से बहुत परेशान थे
पप्पू के भाई शाहरूख ने बताया कि भइया तीन दिनों से बहुत परेशान थे। उन्होंने कहा था कि सिकंदरा थाने में मेरे खिलाफ एफआईआर हुई है। जिसमें रोज दरोगा का फोन आता है उसने कहा है कि तुम्हें जेल भेज देंगे। जिसके बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया।
पत्नी रेहाना का आरोप है कि मेरे बेटे का जन्म प्रमाण-पत्र नहीं बना रहीं थी। इसी बात को लेकर उनकी पंचायत सचिव से बहस हुई थी। उन्होंने थाने में शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस लगातार परेशान कर रही थी। इसलिए उन्होंने सुसाइड कर लिया। सचिव बोलीं- मेरा कोई लेना देना नहीं पंचायत सचिव रश्मि राठौर ने दैनिक भास्कर को बताया कि युवक ने अनावश्यक मारकाट,खून खराबा की वीडियो वॉट्सऐप पर भेजी थी। साथ ही धमकी दे रहा था। अपनी जान की सुरक्षा के लिए एहतियातन रुनकता थाने में पुलिस को सूचना दी थी। घटना से मेरा कोई लेना देना नहीं है। सिकंदरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया की मृतक के भाई ने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। बच्चों का जन्म बिहार में होने के कारण प्रमाण पत्र नहीं बना था। सचिव ने अभद्रता करने की शिकायत की थी। उसी से संबंधित पूछताछ के लिए पप्पू को फोन किया गया था। पूरे मामले की जांच की जा रही है। ————————– ये खबर भी पढ़ें… पापा के 1-2 नहीं, 3 अफेयर…मम्मी को मार डाला:गोरखपुर में बेटी बोली- वो आधी रात मां से पूछते, मेरी जिंदगी से कब जाओगी ‘पापा का 1-2 नहीं, 3 लड़कियों से अफेयर था। वो आधी रात को भी घर आ जाते थे। मम्मी पर चिल्लाते, उन्हें धमकाते…मैं भी सहम जाती थी। वो कहते- तुम मुझे छोड़ दो, मेरी जिंदगी से कब जाओगी। आज मेरे पापा ने मम्मी को मार डाला।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *