अखिलेश यादव पर टोंटी कमेंट करने पर सपा कार्यकर्ता भड़क उठे। उन्होंने लखनऊ में भाजपा विधायक केतकी सिंह के आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। हाथ में टोटी लिए सपा महिला मोर्चा की नेताओं ने विधायक के आवास में घुसने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें हटाया। केतकी सिंह की नाबालिग बेटी ने कहा- अगर आप लोग मेरी तरफ उंगली भी उठाएंगे तो मेरी मां आप लोगों को बीच से फाड़ देगी। वहीं, विधायक ने भी कहा कि बच्चियों को डराना सपा के डीएनए में है। फिलहाल, सपा और भाजपा के बीच शुरू हुई इस तकरार से 2016 में बसपा सरकार का नसीमुद्दीन कांड याद आ गया। VIDEO देखिए…
केतकी सिंह बोलीं- बच्चियों को डराना सपा के DNA में:बेटी ने कहा- मैं डरने वाली नहीं; UP में याद आया नसीमुद्दीन कांड, VIDEO
