यूपी में हाल ही में प्रमोशन पाए पीपीएस अफसरों को जल्द फील्ड में तैनाती मिलेगी। तैनाती से पहले खुद डीजीपी राजीव कृष्ण इन अफसरों का टेस्ट ले रहे हैं। उनसे उनके काम के बारे में पूछ रहे हैं। अब तक की तैनाती का लेखा-जोखा भी जान रहे हैं। माना जा रहा है, इस इंटरव्यू के बाद जल्द ही इन अफसरों को तैनाती दी जाएगी। हालांकि, प्रमोशन के करीब 1 महीने बाद भी इन अफसरों को पोस्टिंग नहीं मिली है। दरअसल, सीओ से एडिशनल एसपी के पद पर 8 अगस्त को प्रमोशन हुआ था। डीजीपी प्रमोशन पाए अफसरों का इंटरव्यू लेने के बाद उनकी काबिलियत के हिसाब से तैनाती का फैसला लेंगे। हालांकि, इस मामले में डीजीपी हेड ऑफिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है। इंटरव्यू में इस तरह के सवाल पूछे जा रहे सूत्रों का कहना है, तैनाती के लिए इंटरव्यू में अफसरों से पूछा गया कि वे कहां-कहां तैनात रहे? वर्तमान पोस्टिंग कब से है? आपका सबसे अच्छा काम क्या रहा? सबसे मजबूत पक्ष क्या है ? कहां जाना चाहते हैं? बच्चे कहां पढ़ते हैं? परिवार कहां रहता है? अगर कोई चॉइस हो तो बताएं? कुछ अफसरों से डीजीपी ने उनके सबसे अच्छे काम के बारे में जानकारी ली। इंटरव्यू के दौरान डीजीपी के साथ एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश और एडीजी प्रशासन प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि ये इंटरव्यू 2 दिन तक चला। अनुज चौधरी समेत इन अफसरों का हुआ प्रमोशन यूपी पुलिस के 20 पीपीएस अफसरों को बीते महीने 8 अगस्त को सीओ से एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोशन दिया गया था। इनमें 2007 बैच के शीतांशु कुमार, अभिषेक यादव, 2008 बैच के अमित कुमार राय, आनंद कुमार पांडेय, पूनम मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह, प्रभात कुमार द्वितीय, श्यामकांत, 2009 बैच के बृजनंदन राय शामिल हैं। इनके अलावा डॉ. जंग बहादुर यादव, 2010 बैच के संजीव कुमार दीक्षित, कृष्ण गोपाल सिंह, दिनेश कुमार शुक्ला, संतोष कुमार तृतीय, राजकुमार पांडेय, सोहराब आलम, प्रीति सिंह, संतोष कुमार द्वितीय, बाबा साहब वीर कुमार और 2012 बैच के अनुज कुमार चौधरी का नाम भी लिस्ट में था। इंटरव्यू के बाद पूनम को मिली तैनाती
इस इंटरव्यू के बाद अब तक केवल एक अफसर को ही तैनाती दी गई है। 1 सितंबर को पूनम मिश्रा को गाजियाबाद से नोएडा ट्रांसफर किया गया। बाकी अफसरों को अभी भी तैनाती का इंतजार है। पीपीएस से आईपीएस बने अफसरों को भी तैनाती का इंतजार
पीपीएस से आईपीएस बने अफसरों को भी अपनी तैनाती का इंतजार है। इनमें एसपी पीटीएस गोरखपुर में तैनात अनिल कुमार, गोरखपुर जिले में तैनात संजय कुमार द्वितीय, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में तैनात ब्रिजेश कुमार गौतम, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आनंद कुमार द्वितीय, पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ममता रानी चौधरी, 20वीं बटालियन पीएसी में तैनात अशोक कुमार, अमेठी में तैनात शैलेंद्र कुमार सिंह, बलिया में तैनात अनिल कुमार झा शामिल हैं। इनके अलावा रामपुर में तैनात अतुल कुमार श्रीवास्तव, बस्ती में तैनात ओम प्रकाश सिंह प्रथम, सेंट्रल रिजर्व सीतापुर में तैनात अजीजुल हक, बिजनौर में तैनात विनय कुमार सिंह और संजीव कुमार वाजपेई, पीएसी 26वीं बटालियन में तैनात निहारिका शर्मा, फिरोजाबाद में तैनात त्रिगुण बिसेन, 27वीं बटालियन पीएसी में तैनात सर्वेश कुमार मिश्रा, प्रतापगढ़ में तैनात संजय राय और मीरजापुर में तैनात ओम प्रकाश सिंह को भी अपनी तैनाती का इंतजार है। इस सूची में 2 और नाम भी शामिल हैं, जिन्हें तैनाती भी मिल गई है। इनमें नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का एसपी बनाया गया है। वहीं, नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात प्रवीण रंजन सिंह को वहीं पर डीसीपी बनाया गया है। —————————- ये खबर भी पढ़ें… प्रिया सरोज बोलीं- रिंकू से अरेंज नहीं, लव मैरिज, मछलीशहर मेरी कर्मभूमि है, इसे नहीं छोड़ सकती लोकसभा में सबसे युवा महिला सांसद प्रिया सरोज ने पहली बार क्रिकेटर रिंकू सिंह से अफेयर और अपनी आगे की राजनीति पर बेबाकी से बात रखी। उनका अफेयर 2022 में शुरू हुआ था। जल्द ही दोनों शादी करेंगे। प्रिया सरोज सपा के कद्दावर नेता तूफानी सरोज की बेटी हैं। वह मछलीशहर से सांसद हैं। उनकी रिंकू से अरेंज मैरिज है या लव मैरिज? शादी कब होगी? शादी के बाद कहां जाने का प्रोग्राम है? मोदी पसंद हैं या योगी? दैनिक भास्कर के इन सवालों के उन्होंने जवाब दिए। पढ़िए पूरी खबर…
प्रमोशन पाए अफसरों का DGP ले रहे इंटरव्यू:पूछ रहे- सबसे अच्छा काम क्या रहा, कहां जाना चाहते हैं; 21 सीओ से ASP बने हैं
