किशनगंज के सोनार पट्टी में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है। घटना में 2 हेलमेट धारी बाइक सवार शामिल थे। पूरी वारदात नजदीक लगे CCTV में कैद हो गई है। घटना दोपहर की है। सोनार पट्टी निवासी भवानी प्रसाद साहा की पत्नी माया देवी (60) अपने घर के पास सड़क पर थीं। इसी दौरान 2 बाइक सवार आए। उन्होंने माया देवी के गले से सोने की चेन छीनी और गली में भाग निकले। इतनी तेजी से वारदात हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने CCTV का फुटेज कब्जे में लिया माया देवी के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे CCTV का फुटेज कब्जे में ले लिया है। इसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ रही स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। व्यापारियों और निवासियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
किशनगंज में बुजुर्ग महिला से बाइक सवारों ने छीनी चेन:घर के पास सड़क किनारे खड़ी थी, पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग
