भवन को पुनर्वास केन्द्र बनाने की पहल की है।
भाजयुमो नेता मैंदोली ने प्राकृतिक आपदा के प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के अपना कॉलेज का भवन उपलब्ध कराने की इच्छा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रशासनिक अधिकारियों से जताई थी। इस संबंध में मैंदोली ने बताया कि उनका घर कुन्तरी लगा फाली, साऊनटनोला में स्थित है, जहां पूर्व में डिग्री कॉलेज संचालित होता था। उन्होंने अपने इस जवाहर भवन को आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास केंद्र के रूप में उपलब्ध कराने की सहमति दी है। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार नंदानगर से भी बात की है। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है कि नंदा नगर के हर परिवार को सुरक्षित छत मिले और सम्मानजनक जीवन मिले। यह सिर्फ मेरा नहीं, हम सबका संघर्ष है और हम सब मिलकर इस संकट से बाहर आ सके।