कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने मंगलवार काे बताया कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके तहत 14 अगस्त को मतदान और मतगणना होनी है। इस चरण में मतदाताओं की संख्या काफी कम होती है। इसलिए जीत और हार का अंतर बेहद कम होता है। कभी-कभी उम्मीदवारों को बराबर मत भी मिलते हैं। इसलिए मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिहीन होनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने सुझाव देते हुए कहा कि मतगणना की समस्त प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाय तो परिणामों पर जनता का विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त से समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना की समस्त प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए आदेशित करने की मांग की है।