चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कोरचा गांव में शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में हाईवा चालक मोहम्मद यूनुस खान (45) की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब खैवा-बंदारू जलप्रपात मार्ग पर गार्डवाल निर्माण कार्य के लिए पत्थर अनलोड किया जा रहा था। वाहन का डाला ऊपर उठते ही वह 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार से टकरा गया, जिससे यूनुस हाईवा के केबिन में ही झुलस गया। मुंशी के इशारे पर डाला उठाते ही हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौके पर मौजूद मुंशी लगातार चालक को डाला ऊपर करने का इशारा कर रहा था। यूनुस जैसे ही डाला ऊपर उठाने लगे, डाला तार से सट गया और करंट फैल गया। तेज झटका लगते ही यूनुस की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में हाईवा वाहन को भी काफी नुकसान हुआ है। यूनुस संघरी गांव के रहने वाले थे और वाहन मालिक रिशु सिंह के यहां काम करते थे। पुलिस ने शव भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए घटना की सूचना मिलते ही वाहन मालिक ने यूनुस के परिजनों को खबर दी। थोड़ी देर में सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। शव देखते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों ने मांगा मुआवजा, प्रशासन से सहायता की अपील यूनुस अपने पीछे पत्नी और एक छोटी बेटी को छोड़ गए हैं। परिजनों का कहना है कि यूनुस ही पूरे परिवार का एकमात्र सहारा थे। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने और परिवार की मदद करने की मांग की है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की कि ऐसे कार्य स्थलों पर सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
हाइवा हाइटेंशन तार से टकराया, चालक की जलकर मौत:चतरा में पत्थर अनलोड करते समय हुआ हादसा, परिजनों ने मांगा मुआवजा
