अररिया के फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भदेश्वर स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल मैदान में हुआ। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सीमांचल में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर नकली युवराज कहकर तंज कसा। प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे – डिप्टी सीएम उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी-नीतीश सरकार बिहार को सोने का शेर बनाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री महेश्वरी हजारी, हरी सहनी, एमएलसी संजय सिंह और अररिया सांसद प्रदीप सिंह मौजूद थे। पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग सभा के दौरान कुछ लोगों ने ‘मंचन हटाओ फारबिसगंज बचाओ’ के पोस्टर दिखाए। पुलिस ने समझाकर पोस्टर हटवा दिए। कार्यक्रम के बाद विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राएं पहुंचे। उन्होंने फारबिसगंज कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने और बीएड कॉलेज को सरकारी कॉलेज में बदलने की मांग की। उपमुख्यमंत्री ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले में वीसी से बात करेंगे।
अररिया NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी:बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया, बिहार को सोने का शेर बनाने की बात कही
