झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। बीते दिनों चले सदन की कार्यवाही की तरह ही आज भी हंगामे और प्रदर्शन के साथ शुरुआत हुई। सदन के भीतर पक्ष और विपक्ष दोनों ने नारेबाजी की। पक्ष ने जहां विपक्ष पर वोट चोरी के आरोप लगाए तो वहीं विपक्ष ने गोड्डा एनकाउंटर और रिम्स 2 को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। विपक्ष ने वेल में विश्वविद्यालय विधेयक को लेकर भी प्रदर्शन किया। स्पीकर ने विधायकों को चेतावनी दी पर विधायकों का हंगामा जारी रहा। हंगामा होता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन के बाहर दिया धरना मांडू विधायक का धरना सदन के बाहर मांडू विधायक तिवारी महतो अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चैनपुर और कर्मा को अलग प्रखंड का दर्जा देने तथा दाड़ी प्रखंड को रामगढ़ जिले में शामिल करने की मांग की। विधायक का कहना है कि वे कई बार इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के सामने रख चुके हैं, लेकिन हर बार अनदेखी की गई। तिवारी महतो ने कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र के विकास के लिए इन मांगों को तुरंत पूरा किया जाना चाहिए। उनके धरने से स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। दिशोम गुरु को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित आरोप-प्रत्यारोप के बीच चल रहे सदन की दूसरी पाली में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिस पर सहमति प्रदान की गई। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने विनोद बिहारी महतो और जयपाल सिंह मुंडा के नाम को भी प्रस्ताव में शामिल करने की बात कही।
विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन:सदन शुरू होते ही हुई नारेबाजी, दिशोम गुरु को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित
