जहानाबाद बाल सुधार गृह से 24 किशोर कैदी भागे:दीवार फांदकर निकले, 2 को पकड़ा; कुछ दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना

जहानाबाद बाल सुधार गृह से 24 किशोर कैदी भागे:दीवार फांदकर निकले, 2 को पकड़ा; कुछ दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना

जहानाबाद के एसएस कॉलेज के समीप स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार शाम करीब 4 बजे दो दर्जन कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए। इनमें से केवल दो कैदियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि बाकी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मंदिर की ओर से दीवार फांदकर भागे कैदी स्थानीय लोगों ने बताया कि कैदी साईं मंदिर की ओर पीछे की दीवार फांदकर फरार हुए। सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ नहीं कहा कि अब तक किसी भी पदाधिकारी की ओर से घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कैमरे के सामने कोई भी अधिकारी बोलने से बच रहा है। पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी कैदी फरार हुए थे, लेकिन उससे सबक नहीं लिया गया। बाल सुधार गृह की लापरवाह सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। सुरक्षा में बड़ी चूक लोगों ने आरोप लगाया कि अगर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते तो इतनी बड़ी संख्या में कैदी फरार नहीं हो सकते थे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस की छापेमारी जारी फरार कैदियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *