स्पेशल ट्रेन के परिचालन में रेलवे ने किया विस्तार:दुर्गापूजा, दीपावली, छठ को देख रेलवे निकाय फैसला, आरा से होकर गुजरेगी बेंगलुरु से आने वाली ट्रेन

स्पेशल ट्रेन के परिचालन में रेलवे ने किया विस्तार:दुर्गापूजा, दीपावली, छठ को देख रेलवे निकाय फैसला, आरा से होकर गुजरेगी बेंगलुरु से आने वाली ट्रेन

दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ महापर्व पर यात्रियों की भीड़ और उनकी सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। रेलवे के मुताबिक, पहले से पुरी और बेंगलुरु के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है और उन्हें पूजा स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है 1. गाड़ी संख्या 03251/03252 दानापुर-एसएमबीटी-दानापुर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाडी के रास्ते) गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 31 अगस्त 2025 से 29 दिसंबर 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को कुल 36 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जाएगी। ये स्पेशल दानापुर से दोपहर तीन बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर ठहरते हुए तीसरे दिन दोपहर ढाई बजे एसएमवीटी, बेंगलुरु पहुंचती है। इसी तरह गाड़ी संख्या 03252 एसएमवीटी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल, एसएमवीबी, बेंगलुरू से 02 सितंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को कुल 36 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जाएगी। यह स्पेशल एसएमवीबी, बेंगलुरु से रात साढ़े 11 बजे खुलकर तीसरे दिन रात 11 बजकर 55 बजे दानापुर पहुंचती है। 2. गाड़ी संख्या 03259/03260 दानापुर-एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बुर (चेन्नई)-काटपाडी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 02 सितंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कुल 18 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जाएगी। ये स्पेशल दानापुर से दोपहर 3 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन दोपहर ढाई बजे एसएमवीटी, बेंगलुरु पहुंचती है। इसी तरह गाड़ी संख्या 03260 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमवीबी, बेंगलुरु से 04 सितंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को कुल 18 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी। यह स्पेशल एसएमवीबी, बेंगलुरु से रात 11 बजकर 50 मिनट पर खुलकर तीसरे दिन रात 11 बजकर 55 मिनट पर दानापुर पहुंचती है। इसके साथ ही गाड़ी सं. 03251/52 और गाड़ी सं. 03259/03260 के रूट, समय एवं ठहराव पर गाड़ी सं. 03245/46 का परिचालन ऐसे किया जाएगा – 3. गाड़ी संख्या 03245/03246 दानापुर-एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराजछिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाडी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 17 सितंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को कुल 16 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी। यह स्पेशल दानापुर से दोपहर बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन ढाई बजे एसएमवीटी, बेंगलुरु पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03246 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमवीबी, बेंगलुरु से 19 सितंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को कुल 16 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी। यह स्पेशल एसएमवीबी, बेंगलुरु से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 23.55 बजे दानापुर पहुंचेगी। 4. गाड़ी संख्या 03230/03229 पटना-पुरी-पटना स्पेशल (झाझा-जसीडीह- आसनसोल-दानकुनी-खड़गपुर-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 28.08.2025 से 25.12.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को कुल 18 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी। यह स्पेशल पटना से 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे पुरी पहुंचती है। इसी तरह गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 29.08.2025 से 26.12.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को कुल 18 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी। यह स्पेशल पुरी से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुंचेगी। 5. गाड़ी संख्या 08439/008440 पुरी-पटना-पुरी स्पेशल (झाझा-जसीडीह- आसनसोल-दानकुनी-खड़गपुर-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 13.09.2025 से 29.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को कुल 12 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल पुरी से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 14.09.2025 से 30.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को कुल 12 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल पटना से 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *