पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में एक दुखद घटना सामने आई है। टीमरा गांव के लिमतुर टोला निवासी अभिराम चेरवा कोईना नदी में बह गया। शाम को अभिराम अपने दोस्तों के साथ बाजार गया था। वापसी के समय कोईना नदी का जलस्तर अधिक था। नदी पार करने के दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आ गया। 36 घंटे से युवक की हो रही तलाश स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी मिली। मनोहरपुर के बीडीओ शक्तिकुंज ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गोताखोरों को बुलाया। 36 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इससे आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है।
पश्चिमी सिंहभूम में नदी पार करते समय युवक बहा:मनोहरपुर बाजार से लौटते वक्त कोईना नदी की तेज धार में गया, गोताखोर कर रहे तलाश
