गिरिडीह में तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर पानी से भरे तालाब में जा घुसी। हादसे में कार सवार एक युवती की मौत हो गई। घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम कर्णपुरा एसआर पेट्रोल पंप के पास हुई। शुक्रवार की सुबह हादसे का सीसीटीवी सामने आया है। मृतका की पहचान कोमल सिन्हा (22) के रूप में की गई। वहीं, कार चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार बेंगाबाद से गिरिडीह की ओर जा रही थी। सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी से चालक चौंक गया। कार सीधे तालाब में जा गिरी। थाना प्रभारी ने युवती को कार से बाहर निकाला सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वे वर्दी में ही तालाब में उतर गए। युवती को कार से बाहर निकाला। उसे तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया, कोमल सिन्हा गिरिडीह शहर के बोडो टीवी सेंटर निवासी संजय सिन्हा की पुत्री थी। एक कंट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले लंबू नामक युवक के साथ बेंगाबाद के धावाटांड़ गई थी। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई। जेसीबी की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। चालक की तलाश जारी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
अनियंत्रित कार तालाब में घुसी, युवती की मौत:घटना का CCTV आया सामने, तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा; चालक भाग निकला
