बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के चनायनबान स्थित मोहनी पुल के पास गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। नदी में नहाने उतरे 12 वर्षीय आसिम आलम की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव और परिवार में मातम छा गया है। जानकारी के मुताबिक, आसिम स्कूल से लौटने के बाद अपने दोस्तों के साथ मोहनी पुल पहुंचा था। वहां बच्चे पहले से नहा रहे थे। उन्हें देखकर आसिम भी पानी में उतर गया, लेकिन नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण और गोताखोर मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आसिम को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। उसे आनन-फानन में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच), बेतिया ले जाया गया। डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान शेख हसंमजान के बेटे आसिम आलम के रूप में हुई है। पिता रोज़गार के सिलसिले में विदेश में रहते हैं, जबकि घर पर मां और छोटे भाई-बहन हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि आसिम पढ़ाई में होनहार और शांत स्वभाव का बच्चा था। उसकी असमय मौत से पूरा गांव सदमे में है और हर कोई परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहा है।
बेतिया में नदी में नहाने गए बच्चे की मौत:स्कूल से लौटकर दोस्तों के साथ मोहनी पुल पहुंचा था, गहरे पानी में जाने से हादसा
