औरंगाबाद में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा बुधवार की देर शाम पहुंचे। जहां उन्होंने ब्लॉक मोड़ स्थित सम्राट अशोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिले को 27 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से दर्जनों योजनाओं का सौगात दिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जिले के पांच नगर निकायों में 12 योजनाओं का उद्घाटन और 25 नई योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नगर विकास और आवास विभाग जिले में आधारभूत संरचना, पेयजल, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीरता से कार्य कर रहा है। जिले को 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं। गयाजी में आयोजित सभा के दौरान प्रधानमंत्री जिले के लिए करीब 600 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें औरंगाबाद शहर में 430 करोड़ की लागत से ड्रेनेज सिस्टम का कार्य कराया जाएगा। दाउदनगर में 42 करोड़ से एसटीपीक्यू (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का आधारशिला और औरंगाबाद शहर में 72 करोड़ की जलापूर्ति योजना का शिलान्यास शामिल है। योजना से जिले के लोगों को घर-घर पाइपलाइन के जरिए शुद्ध पेयजल मिलेगा। जिले के राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य में बड़े बदलाव हो रहे मंत्री ने कहा कि जिले के राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य में बड़े बदलाव हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में चौतरफा विकास कार्य हो रहे हैं। औरंगाबाद जिला भी इन योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने जिले के सभी घटक दलों के पदाधिकारियों, सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं से अपील की कि वे गयाजी की सभा में शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिले की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होना चाहिए, क्योंकि इस मौके पर औरंगाबाद के लिए विकास की बड़ी घोषणाएं होने वाली हैं। प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा कार्यक्रम के दौरान मंत्री जीवेश मिश्रा ने प्लास्टिक प्रतिबंध पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल सरकार या विभाग का काम नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक को इसके लिए आगे आना होगा। जब लोग खुद जागरूक होंगे और बाजार जाते समय कपड़े का थैला लेकर जाएंगे, तभी प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लग सकेगी। उन्होंने कहा कि जब भी नालियों की उड़ाही की जाती है, उसमें सबसे बड़ी समस्या पन्नी और प्लास्टिक से होती है। यह न केवल जल निकासी को बाधित करती है, बल्कि खेतों, कृषि कार्य और पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है। छह माह में साफ-सुथरे नगर का सपना मंत्री ने दावा किया कि आने वाले छह महीनों में गंदगी और कचरे के ढेर से मुक्ति दिलाने का ठोस अभियान चलाया जाएगा। नगर निकायों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया गया है। कचरा प्रबंधन के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बड़े शहरों में पहले ही यह पहल शुरू हो चुकी है और अब बिहार में भी इसे लागू किया जाएगा। कचरे को वैज्ञानिक ढंग से उपयोगी संसाधन में बदलने का कार्य होगा। आने वाले दिनों में नगरों का स्वरूप बदलेगा और स्वच्छ वातावरण में शहर दिखने लगेंगे। बिहार को मिलेगी विकास की नई दिशा मंत्री मिश्रा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है। थोड़े समय में ही परिणाम दिखने लगेंगे। स्वच्छता, आधारभूत संरचना और जलापूर्ति योजनाओं के जरिए औरंगाबाद जैसे जिलों का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा – “हमारा बिहार, हमारा देश स्वच्छ और विकसित बनेगा। यही सरकार का लक्ष्य है और यही प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता है। इस मौके पर औरंगाबाद नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, दाउदनगर नप अध्यक्ष अंजली कुमारी, रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, देव नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू साहिल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजेन्द्र चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद रहे।
औरंगाबाद में 12 योजनाओं का उद्घाटन, 25 का शिलान्यास:नगर विकास एवं आवास मंत्री ने कहा- 22 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी भी देंगे सौगात
