पूर्णिया में सांप के डसने से किसान की मौत हो गई। किसान मवेशी को लेकर घर से बगीचे में गया था। इसी दौरान जहरीले सांप ने उसे डस लिया। बगीचे से किसान घर लौटे, घर वालों को मामले की जानकारी दी। किसान को GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के मोरसांडा निवासी सुनील यादव के बेटे हेमंत कुमार 22 के रूप में हुई है। मृतक की मौत के बाद से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय अस्पताल से मरीज को हायर सेंटर रेफर किया घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता सुनील यादव ने बताया कि किसान हेमंत कुमार ने बताया कि रोज की तरह वे घर से मवेशी को लेकर बगीचे में गए थे। तभी जहरीले सांप ने पैर में डस लिया। पशुपालक की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। मुंह से झाग आना शुरू हो गया। इसके बाद पशुपालक की गंभीर हालत को देखते हुए पहले स्थानीय अस्पताल लेकर गए। जहां किसान की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। सुनील यादव ने बताया कि डॉक्टरों की ओर से हायर सेंटर रेफर किए जाने के बाद हेमंत को लेकर जीएमसीएच पूर्णिया के लिए लेकर निकल गए। जहां इलाज के दौरान मेरे बेटे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही के.हाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
पूर्णिया में सांप के काटने से किसान की मौत:मवेशी को लेकर घर से बगीचे पर गया था, इलाज के दौरान अस्पताल में गई जान
