जहानाबाद जिले के अइरा गांव में सीआरपीएफ जवान लवकुश शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। शहीद की प्रतिमा पर विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। लवकुश शर्मा 17 अगस्त 2020 को कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। श्रद्धांजलि देने वालों में लोजपा (रा) की नेत्री इन्दु कश्यप प्रमुख थीं। इसके अलावा पी पी पब्लिक स्कूल जहानाबाद के चेयरमैन अभिराम शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार और पैक्स अध्यक्ष रजनीश कुमार भी मौजूद रहे। शहीद के गांव अइरा में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने शहीद लवकुश शर्मा के बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद लवकुश शर्मा की पांचवी पुण्यतिथि:अइरा में लोगों ने श्रद्धांजलि दी, बारामूला में आतंकियों से लड़ते हुए जान दी थी
