गोपालगंज में शनिवार को कर्पूरी जागरूकता रथ के तीसरे दिन का आगमन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर चौक पर हुई, जहां अतिथियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 28 अगस्त को पटना में महापंचायत अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा ने घोषणा की कि आगामी 28 अगस्त को पटना के मिलर हाई स्कूल में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत का मुख्य उद्देश्य अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को सुरक्षित रखना और उनके अधिकारों की आवाज को बुलंद करना है। विभिन्न प्रखंडों में रथ का दौरा कर्पूरी जागरूकता रथ ने शहर के कई मार्गों का दौरा किया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह अतिथियों का स्वागत किया। प्रतिनिधियों ने विभिन्न प्रखंडों में जाकर लोगों को महापंचायत की जानकारी दी और अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंचने का आग्रह किया। ‘आरक्षण बचाना जरूरी’ मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह महापंचायत अति पिछड़ा वर्ग के भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षण के प्रावधानों को कमजोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिस पर रोक लगाना जरूरी है। उनका कहना है कि महापंचायत के जरिए सरकार तक अपनी मांगें पहुंचाई जाएंगी। बाइक रैली और नुक्कड़ सभा अभियान के दौरान बाइक रैली निकाली गई और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने अति पिछड़ा वर्ग की चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की। उन्होंने सामाजिक न्याय और आरक्षण की सुरक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
गोपालगंज में कर्पूरी जागरूकता रथ का आगमन:डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, बाइक रैली और नुक्कड़ सभा का आयोजन
