पूर्व बसपा विधायक ने की कर्मचारी की हत्या:जालौन में डंडे मारे, सिर कुचला, बेटे ने दिया साथ; बोला- दादा को गुप्त बातें बताता था

पूर्व बसपा विधायक ने की कर्मचारी की हत्या:जालौन में डंडे मारे, सिर कुचला, बेटे ने दिया साथ; बोला- दादा को गुप्त बातें बताता था

जालौन में अपने ही स्कूल में मैनेजमेंट का काम देखने वाले युवक को पूर्व बसपा विधायक और उनके बेटे की ने मिलकर मार डाला। पूर्व विधायक ने उसे बात करने के बहाने अपने घर बुलाया। फिर बाप-बेटे युवक को अपने पेट्रोल पंप पर ले गए और वहां उसे बुरी तरह पीटा। जब युवक की मौत हो गई, तो आधी रात को शव कोंच सीएचसी के गेट पर छोड़कर भाग गए। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। 9 अगस्त को हुई इस हत्या के 5 दिन बाद पुलिस ने पूर्व विधायक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पहले जानिए पूरा मामला 9 अगस्त (शनिवार) की रात कुछ लोग कोंच सीएचसी के इमरजेंसी वार्ड में एक लाश छोड़कर भाग गए थे। यह लाश घमूरी गांव में रहने वाले जितेंद्र अहिरवार (46) की थी। जितेंद्र के मोबाइल से ही उसके घर कॉल कर कहा गया कि आपके पिता का एक्सीडेंट हो गया है। तुरंत सीएचसी पहुंचिए। कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया था। इसके बाद जितेंद्र के घरवाले मौके पर पहुंचे, तो वहां बेड पर लाश देखकर चीखने-चिल्लाने लगे। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया था कि 4-5 लोग हादसे में घायल बताकर छोड़ गए थे। इसके बाद जितेंद्र के बेटे नितिन कुमार ने कोतवाली कोंच में शिकायत दी। उसने बाताया कि पापा को षड्यंत्र कर बुलाया गया था। कांग्रेस के पूर्व विधायक राम प्रसाद, उनके बेटों (बसपा के पूर्व विधायक) अजय कुमार उर्फ पंकज, अमन सिंह उर्फ मिक्की, अमित और अजय के बड़े बेटे राजा ने पापा की हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की थी। अब पढ़िए आरोपियों का कबूलनामा जालौन के ASP प्रदीप कुमार वर्मा ने गुरुवार को जितेंद्र हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि बसपा के पूर्व विधायक अजय कुमार उर्फ पंकज और उनके बेटे अमन कुमार उर्फ मिक्की को इस हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने बताया है कि उनके घमूरी स्थित विद्या देवी उच्चतर बालिका विद्यालय में जितेंद्र मैनेजमेंट का काम देखता था। अमन ने बताया कि जितेंद्र अहिरवार मेरे दादा और कांग्रेस के पूर्व विधायक राम प्रसाद के बेहद करीब आ गया था। दादा उस पर ज्यादा भरोसा करने लगे थे। हम लोगों से स्कूल के मेन गेट की चाबी तक छीनकर उसे दे दी थी। जितेंद्र स्कूल की हर छोटी-छोटी बातें सीधे दादा राम प्रसाद को बताने लगा था। इससे मेरे परिवार में विवाद और तनाव फैलने लगा था। हमने उसे कई बार समझाया था कि हर बात दादा को बताने की जरूरत नहीं। उसने हमारी कई गुप्त बातें भी दादा को बता दी थीं। बात करने बुलाया था, नहीं माना तो मार डाला
आरोपी अमन ने बताया कि हम लोगों ने जितेंद्र को 9 अगस्त की रात 9 बजे समझाने के लिए अपने घर बुलाया था। उसे काफी समझाया कि अब वो कोई बात दादा को न बताए। स्कूल के गेट की चाबी हमें दे दे। लेकिन, उसने हमारी बात मानने से इनकार कर दिया। कहने लगा कि चाबी नहीं देंगे। ज्यादा दबाव बनाओगे तो दादा के सामने तुम लोगों के और कई राज खोल दूंगा। ये सुनते ही हम लोगों ने उसकी हत्या का प्लान बना डाला। हम उसे कार में डालकर अपने बंद पड़े पेट्रोल पंप पर ले गए। वहां डंडों और मुक्कों से उसकी खूब पिटाई की। उसके सिर पर कई वार किए। बाद में उसे मरा समझकर सीएचसी कोंच ले गए। वहां से जितेंद्र के मोबाइल से ही उसके बेटे को कॉल करके बताया कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है। हमने उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। तुम लोग आकर देख लेना। जब तक हमें कोई देख पाता, हम लोग मौके से भाग गए। गाड़ी और आयुष्मान कार्ड बरामद
ASP प्रदीप कुमार ने बताया- वारदात में इस्तेमाल कार 3XO (UP-92-AH-6352), जितेंद्र की बाइक (UP-92-H-8214), उसकी शर्ट-बनियान और आयुष्मान कार्ड बरामद किए हैं। इन साक्ष्यों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुला था हत्या का राज
पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जितेंद्र की बॉडी पर 5 गहरी चोट के निशान मिले थे। दोनों आंखों, जबड़े, सिर और छाती पर गहरे घाव मिले थे। सिर को वजनदार हथियार से कुचलने की बात सामने आई थी। इसके बाद केस दर्ज कर एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली कोंच पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। 14 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पंचानन चौराहे के आगे जालौन रोड से बसपा के पूर्व विधायक अजय कुमार अहिरवार उर्फ पंकज और उनके बेटे अमन उर्फ मिक्की को गिरफ्तार कर लिया। पिता कांग्रेस में विधायक, बेटा बसपा में एमएलए रहा
राम प्रसाद अहिरवार 1981 में कोंच विधानसभा से पहली बार कांग्रेस से विधायक बने थे। तब यूपी में नारायण दत्त तिवारी की सरकार थी। गिरफ्तार बसपा के पूर्व विधायक अजय कुमार उर्फ पंकज 2007 से 2012 तक बसपा सरकार में कोंच विधानसभा से विधायक रहे। इसके बाद 2019 में उन्हें सपा-बसपा महागठबंधन का जालौन गरौठा भोगनीपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया था। लेकिन, वह भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा से चुनाव हार गए थे। सिर्फ 2 गिरफ्तारी पर उठे सवाल
जितेंद्र हत्याकांड में केवल पूर्व विधायक अजय कुमार पंकज और उनके बेटे अमन मिक्की की गिरफ्तारी पर सवाल उठ रहे हैं। जांच के प्रारंभिक बयानों में कई अन्य नाम सामने आए थे। हत्या के दौरान और बाद में जिन लोगों से आरोपियों ने फोन पर बात की और शव को ठिकाने लगाने की योजना पर चर्चा की, उनके खिलाफ अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की है, यह भी साफ नहीं है। ———————- ये खबर भी पढ़ें…. 5ML एसेंस से 15 लीटर नकली देसी घी बन रहा, 170 रुपए में बनाकर 650 रुपए किलो में बेच रहे यूपी की जिला संभल पुलिस ने 8 अगस्त को नकली देसी घी बनाने और बेचने वाला गैंग पकड़ा। ये गैंग 7 नामचीन कंपनियों के नकली रैपर में नकली देसी घी भरकर पश्चिमी यूपी और दिल्ली-एनसीआर में बेच रहा था। हर महीने 1500 लीटर नकली घी की सप्लाई थी। करीब 5 साल से गैंग चल रहा था। ऐसे में अब तक 90 हजार लीटर से ज्यादा नकली घी लोग खा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *