BHU में MBBS छात्रा से छेड़खानी:लाइब्रेरी से हॉस्टल जा रही थी, बाइक सवार युवकों ने रोका, विरोध पर दोस्तों से मारपीट की

BHU में MBBS छात्रा से छेड़खानी:लाइब्रेरी से हॉस्टल जा रही थी, बाइक सवार युवकों ने रोका, विरोध पर दोस्तों से मारपीट की

वाराणसी में BHU की MBBS छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। सोमवार देर रात छात्रा 3 दोस्तों के साथ लाइब्रेरी से हॉस्टल जा रही थी तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने अश्लील कमेंट किए और लड़की से छेड़खानी की। विरोध करने पर उसके दोस्तों से मारपीट की। यह देखकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्ड मौके पर पहुंच गए। सभी को बैरियर पर रोक लिया। कंट्रोल रूम पर फोन करके अन्य सुरक्षाकर्मियों को बुलाया। इसके बाद बाहर से आए तीनों युवकों को दबोच लिया। छात्रा के दोस्त ने लंका थाने में FIR दर्ज करवाई है। आरोपियों की पहचान राहुल, सुनील और चंदन यादव के रूप में हुई है। तीनों पहले BHU के छात्र रह चुके हैं। 3 दोस्तों के साथ हॉस्टल लौट रही थी
छात्रा सोमवार रात परिसर की लाइब्रेरी में पढ़ने गई थी, जहां से पढ़ाई के बाद 3 दोस्तों के साथ हॉस्टल लौट रही थी। एमबीबीएस संकाय के चौराहे पर अचानक एक बाइक पर सवार सीर निवासी तीन युवक पहुंचे। बैरियर को पार करने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान उनकी बाइक बैरियर से टकराकर बेकाबू होकर फिसल गई। तब तक छात्रा और उसके दोस्त भी पहुंच गए, जिन्हें देखकर बाइक सवार युवकों ने अश्लीलता करते हुए कमेंट किया। आरोप है कि आरोपियों ने छात्रा से छेड़खानी की। साथी दोस्तों ने टोका तो उनसे मारपीट की। यह देखकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्ड मौके पर पहुंच गए। सभी को बैरियर पर रोक लिया। कंट्रोल रूम पर फोन करके अन्य सुरक्षाकर्मियों को बुलाया। इसके बाद बाहर से आए तीनों युवकों को दबोच लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद तीनों को लंका थाने ले जाया गया। ———————– ये खबर भी पढ़ें… कानपुर में काजल किन्नर के हत्यारोपी बॉयफ्रेंड ने फांसी लगाई:सतना के होटल में मिली लाश कानपुर में किन्नर काजल और उसके भाई के हत्यारोपी आकाश ने जान दे दी। सोमवार को उसका शव कानपुर से करीब 270 किमी दूर मध्य प्रदेश में सतना जिले के एक होटल में मिला। शव पर्दे से बने फंदे से लटक रहा था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *