बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीमांचल में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा सामने आया है। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, ‘पिछले 11 सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार है। इसके बावजूद बांग्लादेशी सीमा में प्रवेश कर रहे हैं।’ ईमान ने गृह मंत्री अमित शाह पर सीमांचल के लोगों को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, ‘अमित शाह को सीमा सुरक्षा में हो रही चूक का जवाब देना चाहिए।’ विधायक ने कहा कि उनके पूर्वज यहीं के हैं। उन्होंने भाजपा पर मुसलमानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। वास्तविक घुसपैठियों को बाहर भेजने की मांग AIMIM नेता ने कहा कि सीमांचल में हिंदू और मुसलमान प्रेम और सौहार्द से रहते हैं। उन्होंने गृह मंत्री से पूछा कि सीमांचल दौरे के दौरान बिहार भाजपा अध्यक्ष ने क्षेत्र की वास्तविकता नहीं बताई। ईमान ने मांग की कि वास्तविक घुसपैठियों को बाहर भेजा जाए। साथ ही मूल भारतीय नागरिकों को प्रमाण पत्र दिया जाए। यह मुद्दा बिहार के सियासी माहौल को गरमा सकता है। विधानसभा चुनाव से पहले इस विषय पर और बहस की संभावना है।
’11 साल से BJP सरकार, सीमा सुरक्षा में चूक क्यों’:किशनगंज में बांग्लादेशी घुसपैठ पर AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने केंद्र सरकार पर उठाया सवाल
