कानपुर में काजल किन्नर के हत्यारोपी बॉयफ्रेंड ने फांसी लगाई:सतना के होटल में मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखा- मैंने भाई-बहन को मारा

कानपुर में काजल किन्नर के हत्यारोपी बॉयफ्रेंड ने फांसी लगाई:सतना के होटल में मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखा- मैंने भाई-बहन को मारा

कानपुर में किन्नर काजल और उसके भाई के हत्यारोपी आकाश ने जान दे दी। सोमवार को उसका शव कानपुर से करीब 270 किमी दूर मध्य प्रदेश में सतना जिले के एक होटल में मिला। शव पर्दे से बने फंदे से लटक रहा था। आकाश, किन्नर काजल का दूसरा बॉयफ्रेंड था। पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने लिखा- मैं कानपुर में 2 लोगों की हत्या करके आया हूं। दोनों भाई-बहन मुझे प्रताड़ित कर ब्लैकमेल कर रहे थे। मैं अपनी इच्छा से मर रहा हूं। मेरे पास मरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। आकाश की शिनाख्त उसके पैंट की जेब से मिले पहचान पत्र से हुई। हनुमंत विहार पुलिस ने आकाश विश्वकर्मा के परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और परिवार के लोग कानपुर से सतना के लिए रवाना हो गए। दरअसल, हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के नई बस्ती अर्रा में रहने वाली काजल किन्नर (25) और उसके भाई देव (12) की डेडबॉडी 9 अगस्त को घर के अंदर कमरे में मिली थी। डेडबॉडी चार दिन पुरानी थी। डबल मर्डर के बाद से साथ में रहने वाला प्रेमी आकाश विश्वकर्मा और अन्य साथी फरार थे। काजल की मां ने आकाश समेत तीन पर नामजद रिपोर्ट लिखाई थी। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला ट्रेन छूटने के बाद दोबारा होटल पहुंचा, फिर लगा लिया फंदा
कानपुर के डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया- सोमवार दोपहर मध्य प्रदेश के सतना के कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी का फोन आया। उन्होंने बताया- यहां के एक होटल में 30 साल के आकाश विश्वकर्मा का शव मिला है। उसने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। जांच के दौरान इसकी जेब से दो पन्ने का एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में आकाश ने लिखा है कि मैं कानपुर में 2 लोगों की हत्या करके यहां आया हूं। बताया कि आकाश विश्व बैंक बर्रा के ए ब्लाक का रहने वाला था। उसने सात अगस्त को काजल और उसके भाई का मर्डर किया। 8 अगस्त को वह सतना पहुंचा। वह यहां एक होटल के रूम नंबर-27 में ठहरा हुआ था। रविवार शाम यानी 10 अगस्त को उसने चेकआउट किया और यहां से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुआ था। ट्रेन छूटने पर वह वापस होटल लौटा और फिर से वही कमरा बुक किया था। काजल से पीछा छुड़ाना चाहता था आकाश
सोमवार दोपहर सफाई कर्मचारी ने कमरे में कोई हलचल नहीं होने पर होटल स्टाफ को सूचित किया। दरवाजे पर दस्तक दी गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। होटल स्टाफ ने तत्काल कोलगवां पुलिस को सूचना दी। डुप्लीकेट चाबी से जब दरवाजा खोला गया। भीतर आकाश पंखे से लटका मिला। वहीं, कानपुर पुलिस की जांच में पता चला है कि काजल का पहले आलोक से अफेयर था, बाद में आकाश से उसकी करीबी हो गई थी। किन्नर की साथी देविका का प्रेमी हेमराज भी काजल से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। आकाश के साथ मिलकर काजल नौबस्ता में एक प्लॉट खरीदने के लिए पांच लाख रुपए बयाना देकर आई थी। वह किसी भी कीमत में आकाश को छोड़ना नहीं चाहती थी। आकाश उससे पीछा छुड़ाना चाहता था, इसलिए उसने भाई बहन की हत्या कर दी। आकाश काजल के साथ रहता था
डीसीपी साउथ ने बताया- FIR में नामजद हत्यारोपी आकाश ने सुसाइड कर लिया है। गोलू उर्फ आलोक और हेमराज उर्फ अजय लापता हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आकाश काजल के साथ रहता था। इसी बीच काजल के दूसरा बॉयफ्रेंड गोलू उर्फ आलोक फिर से आ गया। आकाश को काजल का गोलू उर्फ आलोक के साथ उठना-बैठना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। इसको लेकर उसका काजल से कई बार विवाद हुआ था। पुलिस ने बताया कि आकाश मौजूदा समय में काजल का पूरा काम-काज हैंडल कर रहा था। वही काजल को कार से पार्टी में लेकर जाता था। हाल ही में काजल ने एक प्लॉट खरीदने के लिए आकाश को 5 लाख रुपए दिए थे। काजल की बहन ने सुसाइड की कोशिश की
काजल और उसके भाई देव के मर्डर के बाद से बहन चांदनी का रो-रो कर बेहाल है। चांदनी ने रविवार को पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर गाड़ी के आगे कूदकर सुसाइड का प्रयास किया। वह बार-बार कह रही है कि अब मुझे भी मर जाने दो। चांदनी को परिवार के दो लोग पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर कार में पकड़कर बैठे रहे। उसकी हालत इतनी खराब हो गई है कि परिवार के लोगों का संभालना मुश्किल हो गया है। उसने भाई-बहन का शव देखने के बाद से रविवार शाम तक पानी तक नहीं पिया। काजल ने जेंडर और फेस सर्जरी कराई थी
पुलिस की जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। काजल का जन्म हुआ था, तो वह लड़का था। इस वजह से परिजनों ने उसका नाम आकाश रखा, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ा होता गया। उसकी हरकतें लड़कियों वाली होती चली गईं। परिजनों ने जांच कराई तो पता चला कि वह किन्नर है। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे किन्नरों को सौंप दिया। फिर काजल जेंडर चेंज कराकर लड़की बन गई। काजल ने आकर्षक और सुंदर दिखने के लिए ब्रेस्ट और फेस सर्जरी भी कराई। बचपन से ही वह डांस अच्छा करती थी, इस वजह से वह पार्टियों में डांस करने यूपी और अलग-अलग राज्यों में अपनी टीम के साथ जाती थी। इस वजह से उसकी खूब कमाई होती थी और उसके पैसों के चलते पहले आकाश फिर गोलू उर्फ आलोक और फिर हेमराज उर्फ अजय उसके संपर्क में आए। आरोपी काजल का फोन ले गया
परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपी मर्डर के बाद काजल का फोन भी ले गए। मर्डर के बाद से रोजाना फिल्मी गानों के साथ अलग-अलग लोकेशन का वीडियो लगा रहे हैं। रविवार सुबह भी काजल के इंस्टाग्राम पर गाने के साथ किसी खूबसूरत पार्क का वीडियो वाली रील काे स्टेटस पर लगाया है। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी हनुमंत विहार पुलिस को भी दी है। अब पढ़िए काजल का फैमिली बैकग्राउंड… मूलरूप से मैनपुरी किशनी थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव के रहने वाले बृजेश दुबे और गुड्‌डी देवी के बेटा हुआ। जिसका नाम आकाश रखा। फिर उनके एक बेटी हुई, उसका चांदनी नाम रखा। मगर आकाश का व्यवहार लड़कों जैसा था। डॉक्टरी जांच कराई गई तो पता चला कि आकाश किन्नर है। फिर परिजनों ने उसे किन्नरों को सौंप दिया। इसी दौरान मैनपुरी ज्योतिखुड़िया निवासी उनके साले संतोष पांडेय के जुड़वां बच्चे हुए। इसमें साली और एक बच्चे की मौत हो गई। बृजेश ने एक बेटे को गोद ले लिया और उसका नाम देव रखा। इधर आकाश लिंग परिवर्तन कराकर काजल बन गया। काजल देव को पढ़ा लिखाकर अफसर बनाना चाहती थी। इसलिए वह उसे कानपुर ले आई। एक कॉन्वेंट स्कूल में उसका एडमिशन करा दिया। मां ने बताया कि काजल की गुरु शिवानी ने अपने घर के पास हनुमंत विहार कच्ची बस्ती अर्रा में रिटायर फौजी अभिमन्यु के मकान में किराए का कमरा दिलाया था। काजल यहां पर अपने 12 साल के छोटे भाई देव के साथ रहने लगी। काजल पार्टियों में डांस करके अपना भरण-पोषण करती थी। ————– यह खबर भी पढ़ें- यूपी में महिला जैसे स्तन वाले पुरुष करा रहे सर्जरी:पुलिस-सेना की नौकरी का सपना टूट रहा, जानिए क्या है बीमारी? यूपी के युवाओं का पुलिस, सेना, एयरफोर्स में नौकरी का सपना टूट रहा है। एक ऐसी बीमारी उनके आड़े आ रही है, जिससे वो फिजिकल टेस्ट में फेल हो रहे हैं। ये बीमारी है स्तन ग्रंथि बढ़ने की। ऐसे युवाओं को इसकी वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता है। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *