डीआरडीए सभागार में सीएम के कार्यक्रम का प्रसारण:सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में पहुंचा रु1100

डीआरडीए सभागार में सीएम के कार्यक्रम का प्रसारण:सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में पहुंचा रु1100
Share Now

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए बड़ी राहत दी है। उन्होंने पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी है। इस बढ़ी हुई राशि का अंतरण 10 अगस्त 2025 को डीबीटी के माध्यम से किया गया। नवादा जिले में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीआरडीए सभागार में प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभारी सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अमरनाथ कुमार ने जिला पदाधिकारी का पौधा देकर स्वागत किया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि नवादा जिले में छह तरह की पेंशन योजनाएं संचालित हैं। इनमें बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना के 31,715 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन के 1,740 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 68,817 लाभार्थी शामिल हैं। इसके अलावा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के 5,447 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 29,947 लाभार्थी और मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन के 1,17,661 लाभार्थी हैं। कुल मिलाकर नवादा जिले के 2,55,327 पेंशनधारियों को 28.38 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पेंशन से संबंधित दो डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई गईं और मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया गया। पूरे बिहार में 1.12 करोड़ से अधिक पेंशनधारियों को जुलाई 2025 के लिए कुल 12.47 अरब रुपये की राशि का भुगतान किया गया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नवादा जिले के 211 स्थानों पर किया गया, जिसमें जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, पंचायत और नगर निकाय शामिल थे। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अमित अनुराग, स्थापना प्रभारी डॉ. राज कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निरूपमा शंकर और अन्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पेंशनधारी उपस्थित थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *